Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस शहर के दुर्गा पंडालों की निगरानी ड्रोन के जरिये करेगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने आगामी त्यौहारों नवरात्रि, रामनवमी व दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को आनलाइन मीटिंग की. इसमें उन्होंने सीओ व थानेदारों को जरूरी निर्देश दिए.
एसएसपी ने निर्देश में कहा कि आगामी दुर्गा पूजा के दौरान स्थापित होने वाली मूर्तियों व मूर्तिकारों का भौतिक सत्यापन करें. उन्होंने सभी नोडल अधिकारी एवं थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र के आयोजकों, डीजे संचालकों, मूर्तिकारों व पीस कमेटी के साथ मीटिंग कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया. इसके साथ ही नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित श्री दुर्गा पाण्डालों का भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया.
एसएसपी ने दुर्गा पाण्डालों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से कराने के लिए निर्देशित किया. जुलूस व विसर्जन से मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया. बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
कुशीनगर में पराली जलाने पर 60 किसानों पर लगा जुर्माना
राइट टू एजुकेशन के तहत कराना है बच्चे का दाखिला तो आवेदन के लिए हो जाएं तैयार
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए 27 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म, लास्ट डेट 10 दिसंबर
क्यूआर कोड से कर सकेंगे कूड़ा उठाने वाली टीम को पेमेंट
खेसरहा के पूर्व बसपा विधायक पर दर्ज होगा दुष्कर्म का केस
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.