Gorakhpur: महान समाजवादी विचारक, स्वतंत्रता सेनानी और प्रखर वक्ता डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती समाजवादी पार्टी (सपा) के बेतियाहाता स्थित कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर, जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. लोहिया के जीवन और उनके विचारों पर विस्तृत चर्चा की गई। महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी और जिला महासचिव रामनाथ यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया, जिसमें उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. लोहिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने डॉ. लोहिया को सामाजिक न्याय, समानता और सशक्त लोकतंत्र का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। उनकी क्रांतिकारी सोच और विचार आज भी हमें अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने सप्त क्रांति का आंदोलन और समाजवादी रास्ते जैसे महत्वपूर्ण आंदोलनों का नेतृत्व किया, जिन्हें हम आज भी याद करते हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।
इसी दिन, क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्हें समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश के लिए उनके बलिदान को याद करते हुए नमन किया।
-
संबंधित ख़बरें
- गोरखपुर में साहित्य और इतिहास का संगम, डॉ. राजवन्ती मान को मिला आयाम सम्मान 2025
- गोरखपुर: गोरक्षपीठ में योगी आदित्यनाथ ने की मां शैलपुत्री की पूजा, नवरात्रि का अनुष्ठान शुरू
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में नवरात्रि की धूम: नवरंग गरबा महोत्सव कार्यशाला में उमड़ी भीड़, कुलपति भी हुईं शामिल
- गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल 2025: 8वां संस्करण 20 और 21 दिसंबर को, शहर की साहित्यिक विरासत का होगा भव्य उत्सव
- सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा कल से, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
- साइकिल से सेहत की उड़ान, रेलवे स्टेडियम में ‘फिट इंडिया’ के तहत आयोजित हुआ साइक्लोथॉन