NER Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, गोरखपुर केंद्रीय संगठन ने डेयरी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “एक दिन अपने नाम” नामक एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को समर्पित था। इस कार्यक्रम में सैकड़ों पेंशनर्स और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में एकल नृत्य, युगल नृत्य, गौतम बुद्ध पर नृत्य नाटिका, महिलाओं का नृत्य, और एकल और युगल गायन शामिल थे। युगल नृत्य में टी.वी. मुखर्जी, प्रफुल्ल चटर्जी, भरत शर्मा, अनिल कुमार, शिवदास चक्रवर्ती, अरुण सरखेल और पार्थ चटर्जी ने भाग लिया। महिलाओं के नृत्य में एलिषा डे, मृदुला श्रीवास्तव और रंजना श्रीवास्तव के साथ-साथ युगल नर्तकों की पत्नियों ने भी भाग लिया। इन कलाकारों ने महिलाओं और पुरुषों के नृत्य में भी भाग लिया, जिससे दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
दरभंगा के सृष्टि ग्रुप के 10 कलाकारों ने महिषासुर मर्दिनी, गौतम बुद्ध, होली, कजरी और शारदा सिन्हा के लोकप्रिय गीतों पर समूह नृत्य प्रस्तुत किए, जिनकी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। “चलत मुसाफिर मोह लियो रे” गीत पर दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। सुभाष चौधरी ने “घर से निकलते ही” गीत पर एकल अभिनय प्रस्तुत किया, जबकि पार्थ और मीता चटर्जी ने “एक अकेला इस शहर में” और “दो दीवाने शहर में” के फ्यूजन पर युगल अभिनय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन केंद्रीय संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा “शिखर पर जाने को मैं तैयार हूं” गीत के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिसकी सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर महाप्रबंधक श्री डी.के. सिंह उपस्थित थे। उन्होंने पेंशनर्स परिवारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पेंशनर्स के अकेलेपन को दूर करते हैं और उनमें ऊर्जा का संचार करते हैं। अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण, कला निर्देशक टी.वी. मुखर्जी और महासचिव (हित) मुन्नी लाल गुप्ता ने भी श्रोताओं को संबोधित किया। अशोक कुमार सिंह और एस.पी. निगम ने कार्यक्रम में सहयोग दिया। सुभाष चौधरी और डॉ. निर्मला चौधरी ने मंच का संचालन किया, और देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
-
संबंधित ख़बरें
- राजकीय बौद्ध संग्रहालय में 39वें स्थापना दिवस पर आयोजित होगी टेराकोटा कला कार्यशाला एवं प्रदर्शनी
- पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, बिछिया शाखा की मासिक बैठक संपन्न
- MMMUT में तीन दिनों तक रहेगी कला, सांस्कृतिक और साहित्यिक महोत्सव की धूम
- पुरवाई लोकोत्सव में लोक संस्कृति का अद्भुत संगम, कलाकारों का सम्मान
- पेंशनर्स एसोसिएशन ने मनाया महिला दिवस, शारदा सिन्हा को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम
- समाजवादी पार्टी ने मनाई महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. लोहिया की जयंती