कैंट थाना

डॉ. सरकारी और 24 कर्मचारियों पर केस दर्ज करने के आदेश

डॉ. सरकारी और 24 कर्मचारियों पर केस दर्ज करने के आदेश

Gorakhpur: गोरखपुर के एक अस्पताल में अनुसूचित जाति की महिला और उसके सिपाही पति के साथ मारपीट के मामले में कोर्ट ने डॉक्टर और 24 कर्मचारियों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

संतकबीरनगर जिले की रहने वाली अदिति पेट दर्द की शिकायत लेकर अपने पति पंकज कुमार के साथ छात्रसंघ चौराहा स्थित गैस्ट्रो लीवर हॉस्पिटल में डॉ. अनुज सरकारी को दिखाने गई थी. डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड जांच कराने को कहा था. अगले दिन जब अदिति और पंकज रिपोर्ट दिखाने गए, तो पंकज ने अल्ट्रासाउंड की फीस ज्यादा होने पर सवाल किया. इससे नाराज होकर डॉक्टर ने दंपत्ति को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और मारपीट की. डॉक्टर ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके पुलिस बुलाकर दोनों को थाने में बंद करा दिया.

पुलिस ने बाद में दंपत्ति को छोड़ दिया. लेकिन जब पंकज अपना आधार कार्ड और दवा की पर्ची लेने अस्पताल गए, तो डॉक्टर और उनके कर्मचारियों ने फिर से पंकज को पीटा और थाने में केस दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया. कोर्ट ने इस मामले में डॉ. अनुज सरकारी और उनके 24 कर्मचारियों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है. सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट का आदेश मिल गया है और केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन