डीडीयू

डीडीयू हीरक जयंती समारोह: 75 साल की यात्रा का जश्न होगा यादगार

DDUGU news

Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती समारोह मनाने जा रहा है. यह समारोह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि समाज के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाने का भी एक प्रयास होगा.

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए एक संचालन समिति का गठन किया है. इस समिति में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर और अधिकारी शामिल हैं. समिति की संयोजक अंग्रेजी विभाग की प्रो. नंदिता सिंह होंगी, जबकि रक्षा अध्ययन विभाग के प्रो. हर्ष सिन्हा और पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रो. निखिल कांत शुक्ल सह-संयोजक के रूप में होंगे.

हीरक जयंती समारोह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. युवाओं को आकर्षित करने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री और गीत तैयार किया जाएगा. यह डॉक्यूमेंट्री विश्वविद्यालय के इतिहास, विकास और उपलब्धियों को दर्शाएगी.

इसके अलावा, स्कूलों और कॉलेजों में साहित्यिक, सांस्कृतिक और क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे.

विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान भी चलाएगा. साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता और कार्यप्रणाली के आधार पर उत्कृष्ट केंद्रों का चयन किया जाएगा.

सभी कार्यक्रमों को फरवरी के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है. मार्च के पहले सप्ताह में हीरक जयंती समारोह का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा.

#डीडीयू #हीरक_जयंती #गोरखपुर_विश्वविद्यालय #75_साल

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन