कैंपस

महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर चर्चा, रैली निकालकर पर्यावरण बचाने का संदेश

Discussion on laws related to women's safety, message of saving environment by taking out rally
Go Gorakhpur - ddugu RSY event 9 march 2024
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शनिवार को आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं.                                                    Photo: DDUGU Media cell
  • दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘सप्त दिवसीय विशेष शिविर’ का चौथा दिन

Women safety discussion: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ के तत्वावधान में अहिल्या बाई इकाई द्वारा आयोजित ‘सप्त दिवसीय विशेष शिविर’ के चौथे दिन शनिवार को बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया.

प्रातः कालीन सत्र में स्वयंसेविकाओं ने शिविर स्थल की सफाई की और पौधों को पानी दिया. इसके बाद, बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम वक्ता के रूप में प्रो. वेद प्रकाश राय, सहायक आचार्य (विधि विभाग) उपस्थित रहे. उन्होंने अपने वक्तव्य में महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान योजना आदि के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा, उन्होंने महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न अधिनियमों जैसे घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, धारा 304 B (दहेज हत्या), IPC धारा 354 (छेड़छाड़) आदि पर भी प्रकाश डाला.

द्वितीय वक्ता के रूप में डॉ. महेंद्र सिंह, सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग उपस्थित रहे. उन्होंने छात्राओं को विषय के ज्ञान के साथ-साथ गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि हम अपनी अंदर की ताकत और कमजोरियों को पहचानकर तथा मौलिक चिंतन करके एक मजबूत व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं और अपने राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते हैं. दूसरे सत्र में, नृत्य, गायन और काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. आरती यादव, सहायक आचार्य (रक्षा अध्ययन विभाग) और डॉ. कुसुम रावत, सहायक आचार्य (इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग) थीं.

सायंकालीन सत्र में, माया बाजार वार्ड नंबर 62, मलिन बस्ती में पौधारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण की रैली निकाली गई. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के. सुनीता द्वारा किया गया. सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ.

शहीद भगत सिंह इकाई द्वारा साइबर सुरक्षा पर गोष्ठी
राष्ट्रीय सेवा योजना की शहीद भगत सिंह इकाई द्वारा सप्तदिवसीय शिविर के चौथे दिन साइबर सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्या अतिथि प्रोफ़ेसर शरद कुमार मिश्रा, बायोटेक्नोलॉजी विभाग थे. उन्होंन अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्यों से स्वयंसेवको को रूबरू करते हुए आज के टेक्नोलॉजी के युग में कैसे अपने आप को सुरक्षित रखें, के बारे में विस्तार से चर्चा की.

शिवम इकाई एवं चेतना इकाई ने पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
राष्ट्रीय सेवा योजना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन “पर्यावरण संरक्षण” का आयोजन शिवम इकाई एवं चेतना इकाई द्वारा किया गया जिसके अंतर्गत स्वयं सेविकाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित स्लोगन एवं नारे लगाए गए.

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन