आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
Follow us
Gorakhpur: गोरखपुर आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंध योजना के तहत केंद्रीय विद्यालय नंबर 02 गोरखपुर में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आपदा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन और एनडीआरएफ के उप कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में भूकंप के दौरान बच्चों को क्या करना चाहिए, आपदा में घायलों को अस्पताल पहुंचाने से पहले उनका प्राथमिक उपचार कैसे करना चाहिए, बचाव तकनीक, फंसे हुए लोगों को निकालने और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बारे में जानकारी दी गई.
इसके अलावा, प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग-बैंडेज, रक्तस्राव को रोकना, फ्रैक्चर को सुरक्षित करना, सीपीआर पद्धति और एफबीओ का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि किसी भी आपदा के समय कीमती मानव जीवन को बचाया जा सके. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनंत कुमार मिश्र, उप प्रधानाचार्य उदय कुमार सिंह, ज्योति (मुख्याध्यापिका), अमित कुमार शुक्ला एवं अन्य अध्यापक और अध्यापिका मौजूद रहे. एनडीआरएफ गोरखपुर से प्रशिक्षक के तौर पर टीम कमांडर निरीक्षक दीपक मंडल ने प्रशिक्षण दिया.