Gold Price

ट्रेड वार: सोना 86,000 रुपये के करीब, चांदी की चमक फीकी

15 दिन में इतना सस्ता हुआ गोल्ड, अभी और गिरेंगे भाव

Follow us

ट्रेड वार: सोना 86,000 रुपये के करीब, चांदी की चमक फीकी
ट्रेड वार: सोना 86,000 रुपये के करीब, चांदी की चमक फीकी

Gold price hike: दुनिया स्तर पर ट्रेड वार की आहट के बीच सोने के भाव चढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोने की कीमत में ₹500 की बढ़ोत्तरी देखी गई. आभूषण और स्थानीय खुदरा विक्रेताओं की मांग के कारण, सोना 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. सोने की कीमतों में यह वृद्धि लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में हुई है, जिससे कुल मिलाकर ₹2,960 की बढ़त हुई है.

दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में ₹500 की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इस गिरावट के साथ चांदी की पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी थम गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि व्यापार युद्ध की आशंकाओं के कारण सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है, जिससे निवेशकों को सुरक्षित निवेश के लिए सोने का रुख करना पड़ा है. विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना 2,840.10 डॉलर प्रति औंस रहा.

यह भी देखें- सोने की चमक और दाम की जानकारी अब आपके मोबाइल पर

रिसर्च टीम

About Author

गो-गोरखपुर की रिसर्च टीम गोरखपुर अंचल के इतिहास, भूगोल, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज पर केंद्रित आलेख ढेर सारे दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर तैयार करती है. तथ्यों के संकलन के क्रम में हम शहर के जानकार लोगों से बातचीत भी करते हैं. ऐसे आलेखों के पीछे पूरी टीम का सहयोग होता है, लिहाजा साझा श्रेय 'रिसर्च डेस्क' के नाम है.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन