देवरिया

देवरिया में सड़क हादसा: रील्स बनाने के चक्कर में तीन की मौत, एक गंभीर

तेज रफ्तार बनी काल.
देवरिया में तेज रफ्तार बाइक पर रील बना रहे तीन दोस्तों की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में एक महिला समेत दो नाबालिगों की मौत हो गई. पढ़ें इस दुखद हादसे की पूरी कहानी.

देवरिया: देवरिया में तेज रफ्तार बाइक पर रील्स बनाने का शौक तीन लोगों की जान पर भारी पड़ गया. शुक्रवार सुबह कसया रोड पर हुए एक भीषण हादसे में दो नाबालिग लड़कों और एक महिला की मौत हो गई. मरने वाले दोनों नाबालिग दोस्त थे. ये तीनों तेज रफ्तार बाइक पर रील्स बना रहे थे, तभी उन्होंने सड़क पार कर रही एक महिला को टक्कर मारी और फिर एक खड़े ट्रक में जा घुसे. यह हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दो की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे घायल लड़के का इलाज अभी भी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

रील्स के चक्कर में हुआ दर्दनाक हादसा

हादसा शुक्रवार सुबह कसया रोड पर हुआ, जब बीआरडी इंटर कॉलेज के 11वीं के छात्र किशन चौहान (17) अपने दो दोस्तों अनूप कुमार (16) और राज (16) के साथ बाइक से घूमने निकले थे. तीनों ओवरस्पीड बाइक पर रील्स बना रहे थे. तभी कसया रोड ओवरब्रिज के पास उन्होंने मुन्नी देवी (40) को सड़क पार करते देखा. उन्हें देखकर लड़के घबरा गए और बाइक अनियंत्रित हो गई. बाइक ने पहले मुन्नी देवी को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

हाईस्कूल पास करने पर मिली थी बाइक

हादसे में जान गंवाने वाला किशन चौहान, सदर कोतवाली के पिड़रा वार्ड नंबर 9 का रहने वाला था. वह दो बहनों के बीच इकलौता भाई था. उसने इसी साल 10वीं की परीक्षा पास की थी, जिसके बाद उसके पिता भूपेंद्र चौहान ने उसे 7 दिन पहले ही फाइनेंस पर अपाचे बाइक दिलवाई थी. पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि जिस बाइक को उन्होंने बेटे के लिए खरीदा था, वही उसकी मौत का कारण बन जाएगी. वहीं, मृतक अनूप शहर के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था. उसके दो छोटे भाई हैं.

एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

हादसे में मरने वाली मुन्नी देवी, अपने पिता पारस के साथ सड़क किनारे ही रहती थीं. घटना के समय वह सुबह घर के लिए पानी लेने गई थीं. उनके दो छोटे बच्चे हैं, 6 साल की बेटी छोटी और 2 साल का बेटा टेलू. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मुन्नी देवी, किशन चौहान और अनूप कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, राज की स्थिति गंभीर है और उसका महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. सदर कोतवाली के सीओ संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा. तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक