गो आसपास देवरिया

घर के सामने पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, दो की हालत नाजुक

घर के सामने पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, दो की हालत नाजुक
घर के सामने पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, दो की हालत नाजुक

Deoria: तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहरपट्टी गांव में दो मासूमों की पोखरी में डूबने से मौत हो गई जबकि दो की स्थिति गंभीर है, जिन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

तरकुलवा थाना क्षेत्र के नरहरपट्टी गांव के एक व्यक्ति अपने घर के समीप पोखरी खुदवाई है. बुधवार की शाम करीब 4 बजे गांव के ही रहने वाले धूप शर्मा की तीन साल की बेटी प्रीति, संजय शर्मा का तीन साल का बेटा अनुभव, अनिल शर्मा की साढ़े चार साल की बेटी गुड़िया और नागेंद्र शर्मा का डेढ़ साल का बेटा युवराज खेलते हुए पोखरी की तरफ चले गए. उसी दौरान चारों मासूम पोखरी में डूबने लगे.

यह देख वहां मौजूद एक महिला ने शोर मचाया. महिला की चीख सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों को पोखरी से बाहर निकाला लेकिन तब तक चारों मासूम अचेत हो चुके थे. आनन-फानन में ग्रामीण सभी को लेकर सीएचसी तरकुलवा पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया.

पीआईसीयू में तैनात चिकित्सकों ने प्रीति और अनुभव को मृत घोषित कर दिया जबकि गुड़िया और युवराज का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उन दोनों की स्थिति भी गंभीर है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन