90 Hour Work Week: कर्मचारियों से हफ्ते में 90 घंटे काम कराने की बात कहकर विवादों में घिरे ‘एल एंड टी’ के चेयरमैन एस. एन. सुब्रह्मण्यन के बयान पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कंपनियों में शीर्ष पदों पर बैठे लोगों से इस तरह के बयान आना आश्चर्यजनक है.
सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि वह चाहते हैं कि कर्मचारी रविवार को भी काम करें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में सुब्रह्मण्यन यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, “आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं?” वीडियो में आगे वह कहते हैं, “मुझे खेद है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपसे रविवार को काम करवा सकूं तो मुझे ज़्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं.”
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर ‘एल एंड टी’ प्रमुख के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ऐसे उच्च पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देते देखना चौंकाने वाला है.” सुब्रह्मण्यन के बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई है. कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि उच्च वेतन पाने वाले सीईओ, जिनकी काम की प्रकृति और दबाव अलग होता है, वे कम वेतन वाले कर्मचारियों से समान स्तर की प्रतिबद्धता की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?
इसके बाद ‘एल एंड टी’ ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि चेयरमैन का बयान राष्ट्र के लिए असाधारण परिणाम हासिल करने के लिए ज़रूरी असाधारण प्रयासों के संदर्भ में था. ‘एल एंड टी’ के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “चेयरमैन की टिप्पणी इसी बड़ी महत्वाकांक्षा को दर्शाती है और असाधारण प्रयास पर ज़ोर देती है.”
#दीपिकापादुकोण #एलएंडटी #वर्कलाइफबैलेंस #90घंटेकाम #सुब्रह्मण्यन