रामगढ़ झील

नौका विहार जाना है तो नो टेंशन, अब मिलेगी ई-बस

रात के वक्त रामगढ़ झील का मनमोहक नज़ारा.

Gorakhpur: रामगढ़ ताल घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए अब इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो गई है. इससे वे आसानी से गोरखपुर नौकाविहार की सैर कर सकेंगे. शुक्रवार से शुरू हुई इस सेवा के तहत, शहर में चल रही तीन बसों को नौका विहार तक बढ़ा दिया गया है.

ई-बस सेवा का शुभारंभ शाम को महुआतर से किया गया. ये बसें गोलघर, काली मंदिर, विश्वविद्यालय, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज होते हुए रामगढ़ताल क्षेत्र के नौका विहार पहुंचेंगी. इससे नौका विहार घूमने आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी, साथ ही गोरखपुर महोत्सव में आने वाले लोगों को भी आवागमन में आसानी होगी.

सीनियर स्टेशन इंचार्ज किशन जायसवाल ने बताया कि काफी समय से नौका विहार तक ई-बस चलाने की योजना बनाई जा रही थी. गोरखपुर महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही तीन बसों को शाम के समय नौका विहार तक चलाने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एक बस रूट में भी बदलाव किया गया है. शहर से मोहद्दीपुर होते हुए एयरपोर्ट तक जाने वाली बस अब सूबा बाजार तक जाएगी.

ईबस #नौकाविहार #रामगढ़ताल #गोरखपुर #परिवहन

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
रामगढ़ झील सिटी प्वाइंट सिटी सेंटर

शहर को आज फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का तोहफ़ा देंगे सीएम

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय दौर पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. 19 सितंबर को दोपहर बाद वह
'यहां कम से कम हापुड़ वाला जूस और थूक लगाकर रोटियां तो नहीं मिलेंगी'
सिटी सेंटर एडिटर्स पिक रामगढ़ झील सिटी प्वाइंट

‘यहां कम से कम हापुड़ वाला जूस और थूक लगाकर रोटियां तो नहीं मिलेंगी’

Gorakhpur News: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखपुर शहर को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सौगात दी. इस अवसर