Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका “साहित्य विमर्श” के 14वें संस्करण का शनिवार को विमोचन हुआ. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने इस संस्करण का विमोचन किया. यह विशेषांक पिछले 12 महीनों में विभाग में हुई गतिविधियों का विस्तृत लेखा जोखा प्रस्तुत करता है.
पत्रिका में विभाग द्वारा आयोजित सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, सेमिनारों, और व्याख्यानों का वर्णन किया गया है. इसके साथ ही, शोधार्थियों द्वारा बनाए गए चित्रों को भी प्रकाशित किया गया है, जो इस संस्करण की सुंदरता को और बढ़ाते हैं. पत्रिका में विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लेख, कविताएं, कहानियां, और अन्य रचनात्मक लेखन भी शामिल हैं.
विमोचन के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसी पहल आज के समय की आवश्यकता है. लगातार 14 संस्करण प्रकाशित करना एक कठिन कार्य है, लेकिन प्रोफेसर अजय शुक्ला के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं यह काम बेहतरीन ढंग से कर रहे हैं. यह अत्यंत सराहनीय है.
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार की पत्रिका के माध्यम से विद्यार्थी न केवल लेखन कौशल बल्कि कल्पना शक्ति और संपादन कला को भी निखार रहे हैं. यह उनके व्यक्तिगत और शैक्षिक विकास का एक अद्भुत मंच है.
इस संस्करण का संपादन शोधार्थियों नितेश सिंह, जेहरा शमशीर, ऋचा पल्लवी और अंजलि कुमारी ने किया है. इनके सामूहिक प्रयासों से पत्रिका को एक नया रूप मिला है. विमोचन समारोह में विभाग के अन्य शोधार्थियों और छात्रों ने भी भाग लिया, जिनमें विशाखा दीक्षित, खुशबू जायसवाल, सुरभि मालवीय, खुशबू, कुशाग्र, आनंद, और सुंदरम पांडे शामिल थे.