दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों को स्मार्टफोन वितरित
Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीरण योजना के तहत छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि सशक्त युवा ही सशक्त भारत की नींव रख सकता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए स्मार्टफोन वितरण एक दूरदर्शी कदम है.
कुलपति ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्मार्टफोन का उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी करें. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि हर छात्र को स्मार्टफोन मिले.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि हमें परंपरा और आधुनिकता के तालमेल के साथ आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का स्मार्टफोन वितरण अभियान डिजिटल भारत को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.
कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर राजवंत राव ने कहा कि बदलते समय में युवाओं का प्रशिक्षित होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त होना होगा.
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अनुभूति दुबे ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत शासन द्वारा कुल 1982 स्मार्टफोन प्राप्त हुए हैं. कार्यक्रम में 100 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए.