डीडीयू

डीडीयू में स्नातक सम सेमेस्टर की कक्षाएं हुईं शुरू

डीडीयू में स्नातक सम सेमेस्टर की कक्षाएं हुईं शुरू

छात्रों से नियमित उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी की अपील

Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक के सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम) की कक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. विश्वविद्यालय ने कक्षाएं शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शिक्षकों को समय पर कोर्स पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

छात्रों की सुविधा के लिए समय सारिणी और कक्षाओं से जुड़ी दूसरी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट और विभागों के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध हैं. छात्रों के लिए कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है.

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने छात्रों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सम सेमेस्टर की कक्षाओं में समय पर कोर्स पूरा करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने छात्रों से नियमित रूप से कक्षाओं में आने और पढ़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने को कहा है.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन