कोलंबिया की अनोखी चट्टान ‘बिग रॉक ऑफ गुआटेप’ पर बनी है 750 सीढ़ियों वाली सीढ़ी
Big Rock of Guatepe: कोलंबिया में एक अद्भुत चट्टान है जिसे ‘बिग रॉक ऑफ गुआटेप’ कहा जाता है. यह चट्टान समुद्र तल से लगभग 2000 मीटर ऊंची है और इसके ऊपर चढ़ने के लिए 750 सीढ़ियां बनी हुई हैं. कहते हैं कि ये सीढ़ियां ‘स्वर्ग’ की ओर ले जाती हैं, क्योंकि ऊपर से आसपास की घाटी का नज़ारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है.

इस चट्टान में एक दरार है, जिसे सीढ़ी में बदल दिया गया है. भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार, कॉर्डिलेरा ऑक्सिडेंटल पर्वत श्रृंखला के निर्माण के दौरान यह चट्टान प्राकृतिक रूप से ऊपर उठ गई थी. इस इलाके के आदिवासी इस चट्टान को पवित्र मानते थे, लेकिन अब यह एक पर्यटन स्थल बन गया है.
यह चट्टान कोलंबिया के मेडेलिन शहर से बस द्वारा पहुंचा जा सकता है. यह गुआटेप और एल पेनोल शहरों की सीमा के पास स्थित है, और दोनों शहर इस चट्टान पर अपना दावा करते हैं.
अगर आप भी इस चट्टान पर चढ़ना चाहते हैं, तो पहले खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार कर लें, क्योंकि 750 सीढ़ियां चढ़ना आसान नहीं है.