Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र पर अब छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को निःशुल्क दंत चिकित्सा की सुविधा मिलेगी. कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सोमवार को इस ओपीडी का शुभारंभ किया. एमडीएस डॉ. रजनीश पांडेय प्रत्येक सोमवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच चिकित्सकीय परामर्श देंगे. इस ओपीडी के माध्यम से दंत चिकित्सा के साथ-साथ मुख से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरूकता भी फैलाई जाएगी.
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि डेंटल हेल्थ को लेकर विश्वविद्यालय के छात्र जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. दांत और मुख की बढ़ती बीमारियों को देखते हुए सतर्क रहना ज़रूरी है. जल्द ही दांत और मुख से संबंधित बीमारियों के लिए कैंप लगाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
डॉ. रजनीश पांडेय ने कहा कि पूर्वांचल में दांतों से जुड़ी बीमारियां और मुख कैंसर की बड़ी समस्या है. इस केंद्र के माध्यम से निःशुल्क इलाज के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए यह सुविधा काफ़ी फ़ायदेमंद होगी.
यह भी देखें—शहर की पॉश सोसाइटी से 29 लोग पकड़े गए, ‘खेल’ सुनकर सब हैरान
डेंटल ओपीडी में प्रत्येक सोमवार एक घंटे निःशुल्क ओपीडी की सुविधा होगी. स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक सोमवार को सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को दंत चिकित्सा की सुविधा सुबह 9 से 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी. ज़रूरत पड़ने पर अत्याधुनिक मशीनों से दांतों का एक्सरे भी किया जाएगा. एनसीसी के कैडेट्स के लिए डेंटल हेल्थ कैंप भी लगाया जाएगा.