प्रशंसकों को निराश न करने के लिए किया अभ्यास
Mohammad Rafi: हिंदी सिनेमा के महान गायक मोहम्मद रफ़ी साहब की आवाज़ का जादू तो सब पर चलता था, लेकिन उन्हें अंग्रेजी में दस्तखत करना नहीं आता था.
एक बार रफ़ी साहब और मशहूर गायक महेंद्र कपूर ‘ऑल इंडिया रेडियो’ से लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और ऑटोग्राफ मांगने लगे. रफ़ी साहब ने महेंद्र कपूर से पंजाबी में पूछा, “ये क्या मांग रहे हैं?” महेंद्र जी ने बताया कि वे आपके दस्तखत चाहते हैं. रफ़ी साहब ने तुरंत कहा, “तू कर दे.”
जैसे-जैसे रफ़ी साहब मशहूर होते गए, उन्हें एहसास हुआ कि प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहिए. उन्होंने दस्तखत करने का अभ्यास शुरू कर दिया. इसके लिए उन्होंने काफी कागज़ बर्बाद किए, लेकिन आखिरकार वह अंग्रेजी में दस्तखत करने में माहिर हो गए. एक पत्रकार ने तो उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उनके दस्तखत सबसे सुंदर हैं.