बस्ती

प्यार में कभी-कभी ऐसा भी होता है…सद्दाम बना शिवशंकर

प्यार में कभी-कभी ऐसा भी होता है…सद्दाम बना शिवशंकर

बस्ती के नगर बाजार में युवक ने बदला धर्म, प्रेमिका से मंदिर में शादी की

Gorakhpur: बस्ती जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू प्रेमिका से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया. सद्दाम नाम के इस युवक ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर रख लिया और मंदिर में जाकर प्रेमिका के साथ सात फेरे लिए.

सद्दाम और युवती के बीच पिछले 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन धर्म अलग होने के कारण सद्दाम का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. युवती ने कई बार सद्दाम पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन परिवार के विरोध के कारण वह शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा था.

परेशान होकर युवती ने दो दिन पहले सद्दाम और उसके परिवार के खिलाफ यौन शोषण, गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया. इसके बाद सद्दाम ने हिंदू धर्म अपनाने और युवती से शादी करने का फैसला किया.

शनिवार रात सद्दाम उर्फ शिवशंकर और युवती ने नगर बाजार के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. अगर किसी भी पक्ष से शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन