We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

डीडीयू

डीडीयू: 44वां दीक्षांत समारोह आज, 161 पदकों में छात्राओं का जलवा, PhD उपाधियों में बनेगा रिकॉर्ड

डीडीयू: 44वां दीक्षांत समारोह कल, 161 पदकों में छात्राओं का जलवा, PhD उपाधियों में बनेगा रिकॉर्ड
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्राओं का रहेगा जलवा। 161 पदकों में से 74% से अधिक पर छात्राओं का कब्जा। साथ ही, पीएचडी उपाधियों का भी कल बनेगा नया रिकॉर्ड। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 44वां दीक्षांत समारोह सोमवार को बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक समारोह में कुल 161 मेधावी विद्यार्थियों को पदक दिए जाएंगे, जिनमें छात्राओं का दबदबा साफ़ दिखाई दे रहा है। कुल पदक विजेताओं में से 73 प्रतिशत से अधिक छात्राएं हैं। इसके साथ ही, पीएचडी उपाधि पाने वाले शोधार्थियों की संख्या ने भी अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, जो विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।

मेडल विजेताओं में छात्राओं की संख्या सबसे ज़्यादा

इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में कुल 161 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे। इन मेधावी छात्रों में 56 छात्राएं (73.68%) और केवल 20 छात्र (26.32%) शामिल हैं। कुल 71 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदकों में से 50 छात्राओं को मिलेंगे, जबकि 90 डोनर पदकों में से 69 पर भी छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। पिछले साल के 43वें दीक्षांत समारोह की तुलना में इस साल पदक पाने वाले छात्रों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, जो शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं की बढ़ती भागीदारी का एक बड़ा संकेत है।

उपाधियां पाने वालों में भी छात्राओं का जलवा

सत्र 2024-25 में कुल 73,887 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें से 50,636 उपाधियां छात्राओं को मिली हैं, जो कुल उपाधियों का 68.53 प्रतिशत है। विश्वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों दोनों में ही छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक रही। परिसर में 7,711 में से 4,458 छात्राओं को और महाविद्यालयों में 66,176 में से 46,178 छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि आज की छात्राएं उच्च शिक्षा के हर स्तर पर अपनी योग्यता साबित कर रही हैं।

पीएचडी उपाधियों में बना नया रिकॉर्ड

इस 44वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी उपाधि पाने वाले शोधार्थियों की संख्या ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वर्ष रिकॉर्ड 301 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। यह संख्या पिछले वर्ष (166) और उससे पहले के वर्ष (25) की तुलना में बहुत ज़्यादा है। इनमें कला संकाय के 117, विज्ञान संकाय के 99, वाणिज्य के 35, शिक्षा के 31, विधि के 11 और कृषि संकाय के 8 शोधार्थी शामिल हैं। यह आंकड़ा विश्वविद्यालय के शोध कार्य और शैक्षणिक प्रगति का एक मजबूत प्रमाण है।

समारोह की अध्यक्षता माननीय कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी, जबकि आईआईटी कानपुर के प्रो. आशुतोष शर्मा मुख्य अतिथि होंगे और दीक्षांत व्याख्यान देंगे।

रविवार को हुआ पूर्वाभ्यास

समारोह के सफल आयोजन की तैयारियों के अंतर्गत पूर्वाभ्यास कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। पूर्वाभ्यास के दौरान विद्वत पदयात्रा निकाली गई तथा मेडल विजेताओं को सम्मान ग्रहण की रिहर्सल कराई गई। अभ्यास में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने कुलाधिपति, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की भूमिका निभाई। इस अवसर पर कंपोजिट स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संदेश पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी और विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता तीन छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

DDUGU news
डीडीयू कैंपस गो

इतिहास की किताबों से गायब क्रांतिकारियों की दास्तां सुननी हो, तो आज ज़रूर पहुंचें डीडीयू

Gorakhpur: डीडीयू में 25 और 26 सितंबर को 'रिवॉल्यूशनरी मूवमेंट: द मिसिंग पेज फ्रॉम हिस्ट्री' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय
Go Gorakhpur News - ddu protest
डीडीयू कैंपस गो

छात्रसंघ चुनाव: दंडवत पदयात्रा करते वीसी दफ्तर पहुंचे छात्र, धक्का-मुक्की, हंगामा

Gorakhpur: डीडीयू में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मंगलवार को दंडवत पदयात्रा निकाली. इंदिरा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…