डीडीयू

डीडीयू प्रवेश परीक्षा: जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होंगी, आवेदन व सुधार की अंतिम तिथि 25 जून तक बढ़ी

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय
डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाएं जुलाई के प्रथम सप्ताह से। त्रुटि सुधार और नए आवेदन के लिए अंतिम तिथि 25 जून तक बढ़ाई गई।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होंगी। इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम 25 जून को जारी किया जाएगा, जिससे अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकेंगे।

इस बीच, विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए त्रुटिपूर्ण आवेदनों में सुधार तथा नए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बड़ी संख्या में प्राप्त हो रहे अनुरोधों और व्यापक अभ्यर्थी हित को ध्यान में रखते हुए यह विस्तार दिया है। अब अभ्यर्थी 25 जून तक अपने आवेदनों में सुधार कर सकेंगे अथवा नए आवेदन जमा कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक लगभग 57 हजार अभ्यर्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से 34 हजार अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन फॉर्म अंतिम रूप से जमा कर दिए हैं। प्राप्त आवेदनों में, एक हजार से अधिक ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल हैं जिन्होंने देर से निर्गत जाति प्रमाणपत्रों अथवा वेटेज संबंधी प्रमाणपत्रों के आधार पर अपने आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन का अनुरोध किया है। यह विस्तार उन सभी अभ्यर्थियों के लिए राहत लेकर आया है, जिन्हें तकनीकी या दस्तावेजी कारणों से आवेदन पूर्ण करने में कठिनाई आ रही थी।

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…