गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में डॉ. पवन कुमार के निर्देशन में Ph.D. कर रही छात्रा अर्चना यादव ने राष्ट्रीय स्तर की एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप में हिस्सा लेकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। यह पंचदिवसीय (6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025) वर्कशॉप कोयंबटूर, तमिलनाडु के PSG कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में आयोजित की गई थी। उत्तर भारत से अकेली प्रतिभागी होने के कारण वर्कशॉप में उपस्थित सभी विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने उनकी उपस्थिति की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया।
विज्ञापन
लार्ज स्केल डेटा विश्लेषण पर केंद्रित थी वर्कशॉप

यह वर्कशॉप संयुक्त रूप से Indian Association for Social Science & Health (IASSH) तथा Centre for Development and Environment Research (CDER) द्वारा आयोजित की गई थी। वर्कशॉप का मुख्य विषय था “Analysing large scale household survey data sets for research in social science”। इसका उद्देश्य सामाजिक विज्ञान अनुसंधान के लिए बड़े पैमाने के घरेलू सर्वेक्षण डेटा सेट (जैसे NFHS और NSS) के विश्लेषण में शोधकर्ताओं को प्रशिक्षित करना था।
SPSS और STATA जैसे सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण
वर्कशॉप में शोधार्थियों को National Family Health Survey (NFHS) डेटा और National Sample Survey (NSS) डेटा जैसे लार्ज डेटा सेट्स को सांख्यिकीय सॉफ्टवेयर जैसे SPSS तथा STATA की मदद से विश्लेषण करना सिखाया गया। रिसोर्स पर्सन्स ने रिसर्च मेथोडोलॉजी, डेटा सेट के निर्माण (Preparation) एवं डेटा एकत्रीकरण (Data Collection) पर विस्तार से विवेचना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सामाजिक अनुसंधान को वैज्ञानिक अनुसंधान बनाने के लिए रिसर्च मेथोडोलॉजी और इसके टूल/टेक्नीक का पर्याप्त ज्ञान आवश्यक है।
नीति निर्माण में डेटा सेट्स का महत्त्व
वर्कशॉप के दौरान रिसोर्स पर्सन्स ने नीति निर्माण में इन बड़े डेटा सेट्स के महत्त्व की भी चर्चा की। वर्कशॉप में उपस्थित मुख्य रिसोर्स पर्सन्स में डॉ. वी. सेल्वाराजू (सलाहकार, विश्व बैंक, विश्व स्वास्थ्य संगठन, नई दिल्ली), डॉ. पी. गीतारानी (प्रोफेसर, एनआईईपीए, नई दिल्ली), डॉ. मनोज अलगराजन और डॉ. हरिहर साहू (दोनों एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईपीएएस, मुंबई) जैसे ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ शामिल थे। डीडीयू छात्रा अर्चना यादव के लिए यह वर्कशॉप उच्च स्तरीय शोध कौशल प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई।