cm yogi adityanath in gorakhpur city
सीएम ने 24 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया और लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया. Photo: Social Media

 

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी शनिवार को शहर में थे. इस दौरान उन्होंने हर विकास कार्य, हर विभाग की खबर ली. सुबह से देर शाम तक वह अलग अलग कार्यों का जायजा लेते रहे और अधिकारियों को निर्देश देते रहे. सीएम ने कहां क्या कहा—

16.15 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
शनिवार को गोरखपुर के सूरजकुंड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16.15 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. साथ ही, उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और कंवेंशन सेंटर का भूमि पूजन किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार की मंशा विकास के साथ लोक कल्याण की है. बिना भेदभाव सबको योजनाओं का लाभ मिले, विकास और सुरक्षा का बेहतर माहौल हो, सरकार इसके लिए कार्य कर रही है.

57 नए अटल आवासीय विद्यालयों शिलान्यास जल्द
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा ही किसी सभ्य समाज को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है. इसी के दृष्टिगत श्रमिकों के पाल्यों को सभी व्यवस्था के साथ मुफ्त शिक्षा देने के लिए 18 अटल आवासीय विद्यालय खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही 57 नए अटल आवासीय विद्यालयों का भी शिलान्यास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शुरू किए जा रहे 928 पीएम श्री विद्यालयों और गोरखपुर के सैनिक स्कूल का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कान्वेंट स्कूलों से बढ़कर उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है.

बरगदवां भगवानपुर फ्लाई ओवर के निर्मााण में लाएं तेजी
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि बरगदवां भगवानपुर फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य को खिचड़ी मेले के बाद तीव्रतम किया जाए. रेलवे क्रासिंग पर पुल का निर्माण चारों लेन को सितंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाए.

सैनिक स्कूल में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई
गोरखपुर के सैनिक स्कूल में आसन्न सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. सत्र प्रारंभ होने से पहले निर्माण कार्य पूर्णतः पूर्ण हो, इसे लेकर मुख्यमंत्री ने शनिवार को निर्माण के अंतिम चरण में पहुंच चुके सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण की स्थलीय प्रगति जानने के साथ इसके मॉडल को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिए. सीएम योगी ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए सभी निर्माण कार्य 15 फरवरी तक हर हाल में पूर्ण कर लिए जाएं.

देवरिया बाईपास: नाले की ऊंचाई ज्यादा मिली तो लगाई फटकार
मुख्यमंत्री ने देवरिया बाईपास पर बन रहे नाले की अधिक ऊंचाई को देखकर गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अफसरों को जमकर फटकार लगाई और नाले को नए सिरे से दुरुस्त करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि नाले के बेतरतीब होने से यदि आसपास के मोहल्लों में जलभराव की नौबत आई तो खैर नहीं. शनिवार शाम आरपीएम एकेडमी के शुभारंभ का कार्यक्रम कर वापस लौटते हुए सीएम योगी अचानक देवरिया बाईपास पर बन रहे नाले का निरीक्षण करने पहुंच गए. चिड़ियाघर के सामने उनका काफिला रुका और मुख्यमंत्री तुरंत नाले के पास पहुंच गए. उन्होंने नाले को झुककर भी देखा. अधिक ऊंचाई देखकर आसपास की कॉलोनियों में बरसात के दौरान जलभराव की आशंका से उन्होंने फटकार लगाई.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.