इवेंट गैलरी

सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा कल से, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

गोरखपुर सिटी न्यूज़
सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। वे श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा के शपथ ग्रहण समारोह और गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जानें उनके दौरे की पूरी जानकारी।

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे। उनका यह दौरा दो दिनों का होगा, जिसमें वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम का मुख्य कार्यक्रम श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना है, जो गोरखपुर क्लब में आयोजित होगा। इसके अलावा वे ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

गोरखपुर क्लब में मंगलवार शाम 4 बजे श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। अगस्त में हुए चुनाव के बाद यह नई कार्यकारिणी अपना कार्यभार संभालेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उम्मीद है कि सीएम दोपहर करीब 2 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और उसके बाद इस समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर क्लब जाएंगे।

ब्रह्मलीन महंतों की पुण्यतिथि के कार्यक्रमों में भागीदारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इन पुण्यतिथियों के उपलक्ष्य में गोरखनाथ मंदिर में श्रीमदभागवत कथा और व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। आमतौर पर 10 सितंबर को महंत दिग्विजयनाथ और 11 सितंबर को महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि मनाई जाती है। हालांकि, इस बार मुख्य कार्यक्रम 10 सितंबर को ही होने की संभावना है, जिसमें सीएम शिरकत करेंगे।

अधिकारियों के साथ बैठक और वाराणसी प्रस्थान

सीएम के इस दौरे पर कोई सरकारी कार्यक्रम निर्धारित नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि वे इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर गोरखपुर में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं। 11 सितंबर को मुख्यमंत्री वाराणसी के लिए रवाना होंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम है। संभावना है कि वे सुबह ही गोरखपुर से वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक