जीडीए

120 परिवारों को मुख्यमंत्री योगी सौंपेंगे आवास की चाबी, 118 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

पाम पैराडाइज आवासीय योजना, गोरखपुर

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर के 120 परिवारों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं। देवरिया बाईपास रोड स्थित पाम पैराडाइज आवासीय परियोजना के तहत बने एलआईजी (LIG) और ईडब्ल्यूएस (EWS) आवासों की चाबी मुख्यमंत्री आज लाभार्थियों को सौंपेंगे। इस अवसर पर, किराए के बोझ और अनिश्चितता भरे जीवन से मुक्ति पाने वाले इन परिवारों में से 10 आवंटियों को मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों उनके सपनों का घर मिलेगा। इसके अलावा, सीएम योगी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की लगभग 118 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।

आवासों का लोकार्पण और लाभार्थियों को चाबी वितरण

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा संचालित पाम पैराडाइज आवासीय परियोजना के तहत तैयार किए गए इन आवासों का लोकार्पण पाम पैराडाइज परिसर में आयोजित एक समारोह में होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपने से पहले एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निरीक्षण भी करेंगे।

GDA उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने गुरुवार को ही कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस परियोजना से 120 परिवारों का अपना घर होने का सपना साकार होगा।

118 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

आवासों की चाबी सौंपने के साथ ही मुख्यमंत्री गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ₹ 118 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे, जिससे शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।

इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

गोरखपुर के विकास को गति देने वाली जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें कुछ प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं:

  • इंदिरा बाल विहार में शापिंग कांप्लेक्स का निर्माण।
  • रामगढ़ताल रिंग रोड फेज दो पर रिटेनिंग वाल और डेकोरेटिव लाइटें लगाना।
  • रामगढ़ताल में एक और जेट्टी का निर्माण।
  • राप्तीनगर विस्तार आवासीय परियोजना के ऊपर से गुजर रही 132 केवी टावर लाइन की शिफ्टिंग
  • देवरिया रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने स्मार्ट पार्किंग का निर्माण।

लोकार्पित होने वाले विकास कार्य

मुख्यमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, वे पहले ही पूरी हो चुकी हैं और अब जनता के लिए समर्पित की जाएंगी। इनमें शामिल हैं:

  • राप्तीनगर आवासीय परियोजना में रोड का चौड़ीकरण एवं भूमिगत केबल ट्रंच का कार्य।
  • सोनबरसा का माडल विलेज के रुप में विकास।
  • रामगढ़ताल के सामने नया सवेरा के पास स्थित वाटर बाडी के इंफ्रास्ट्रक्चर का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण का कार्य।

पाम पैराडाइज आवास योजना का विवरण

विवरणसंख्या/राशि
लाभार्थी परिवार120
आवास परियोजना का नामपाम पैराडाइज
आवासों का प्रकारLIG और EWS
सौंपी जाने वाली आवासों की संख्या (मंच पर)10
जीडीए की विकास परियोजनाओं की लागतलगभग ₹118 करोड़
कार्यक्रम का दिनशुक्रवार

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक