We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

सिटी सेंटर

गोरखपुर: सीएम योगी ने की कायस्थ समाज के योगदान की सराहना, कहा- समाज की पहचान उसके महापुरुषों से बनती है

गोरखपुर: CM योगी ने की कायस्थ समाज के योगदान की सराहना, कहा- समाज की पहचान उसके महापुरुषों से बनती है
गोरखपुर में श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कायस्थ समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र की व्यवस्था कलम और तलवार के समन्वय से चलती है। इस अवसर पर उन्होंने बक्शीपुर चौक का नाम भगवान श्रीचित्रगुप्त के नाम पर करने की भी घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर।

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर क्लब में आयोजित श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विनम्रता और सहजता किसी भी व्यक्ति के आंतरिक गुण होते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेम और क्रांति का ज्वार भी व्यक्ति में इन्हीं गुणों से उत्पन्न होता है, जिसे स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, जय प्रकाश और मुंशी प्रेमचंद जैसे महापुरुषों ने सिद्ध किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कायस्थ समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाज की पहचान उसके महापुरुषों से बनती है और संस्थाओं को चाहिए कि वे वर्तमान व भावी पीढ़ी को महापुरुषों के जीवन से परिचित कराएं।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की साधना जाति नहीं, देश के लिए थी

मुख्यमंत्री ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का उल्लेख करते हुए कहा कि वह माघ मेले के दौरान प्रयागराज में एक माह प्रवास कर सनातन संस्कृति को मजबूती देने का कार्य करते थे। उनकी साधना किसी जाति के लिए नहीं बल्कि देश के लिए थी। उनके योगदान के सम्मान में प्रदेश सरकार प्रयागराज में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का निर्माण करा रही है। उन्होंने कायस्थ पाठशाला प्रयागराज को देश की पुरातन संस्थाओं में से एक बताया और महात्मा गांधी इंटर व डिग्री कॉलेज जैसी शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना के लिए कायस्थ समाज के लोगों की सराहना की।

अमिताभ बच्चन को बताया ‘छोरा गंगा किनारे वाला’

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कला के क्षेत्र में अमिताभ बच्चन की सहजता का कोई मुकाबला नहीं है। आज भी लोग उन्हें ‘छोरा गंगा किनारे वाला’ कहकर याद करते हैं, क्योंकि वह खुद भी कहते हैं कि वह प्रयागराज को कभी नहीं भूल सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मन में अपनी जन्मभूमि के प्रति अत्यंत आत्मीयता का भाव है। इसी क्रम में उन्होंने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के कई बार गोरखपुर आने का भी उल्लेख किया।

बक्शीपुर चौक का नाम होगा भगवान श्रीचित्रगुप्त के नाम पर, CM योगी ने दी सहमति

समारोह में मुख्यमंत्री ने श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा के पूर्व अध्यक्ष हरिनंदन श्रीवास्तव की मांग पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए बक्शीपुर चौक का नाम भगवान श्रीचित्रगुप्त के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को इस संबंध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बक्शीपुर बाजार की पहचान ही कलम और किताब से है, इसलिए यहां के चौराहे का नाम भगवान श्रीचित्रगुप्त को समर्पित करना एक सराहनीय पहल होगी।

उत्तम प्रदेश से सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर है उत्तर प्रदेश

इस अवसर पर प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य नहीं है, बल्कि उत्तम प्रदेश बन गया है और अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही संभव हुआ है।

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने मंदिर सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश चंद्र श्रीवास्तव, मंत्री अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव सहित कार्यकारिणी के 13 पदाधिकारियों, 100 से अधिक सदस्यों और 16 समितियों के संयोजकों व सह संयोजकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
सिटी सेंटर नगर निगम

Gorakhpur News: वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के वाडों के नंबर बदल चुके हैं. नगर निगम की वह सूची देखें जिसमें मुहल्लों के नये
Gorakhpur Railway Station
सिटी सेंटर एनईआर सिटी प्वाइंट

एनईआर के इन 15 स्टेशनों को मिला कोड, छोटी दूरी के लिए भी करा सकेंगे रिज़र्वेशन

Gorakhpur News: गोरखपुर के आसपास के छोटे स्टेशनों को उनकी पहचान का कोड मिल गया है. इसका स्थानीय रेल यात्रियों यह
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…