सीएम युवा योजना के तहत 2500 युवाओं को 100 करोड़ रुपये का ऋण वितरण
CM Yogi in Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि युवा देश की ऊर्जा हैं। इन्हें सही राह दिखाकर उचित अवसर प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। पीएम मोदी की प्रेरणा से डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश के अंदर 10 लाख नए युवा उद्यमी को तैयार करने के अभियान को अपने हाथ में लिया है।

सीएम योगी ने बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत गोरखपुर व बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण तथा ओडीओपी के अंतर्गत दोनों मंडलों के 2100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। एमएसएमई विभाग की तरफ से लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। सीएम ने कहा कि होली के पहले प्रदेश के युवाओं को दिए जा रहे सौगात का लाभ नए युवा उद्यमी बनने में मदद करेगा।
2 लाख 54 हजार 794 आवेदन आ चुके हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 24 जनवरी 2025 को प्रारंभ की। अभी लगभग सवा महीने हुए हैं। इससे पूरे वर्ष भर में एक लाख नए उद्यमियों को जोड़ना था, लेकिन अभी तक ही 2 लाख 54 हजार 794 आवेदन आ चुके हैं। यही स्कीम की लोकप्रियता है। इसमें से एक लाख आवेदन बैंकों को भेज दिए गए हैं। 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो गया है और 10,500 लाभार्थियों को 410 करोड़ रुपये वितरण भी किया जा चुका है। गोरखपुर व बस्ती मंडल के 1440 लाभार्थियों को 67.14 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत करते हुए 575 लाभार्थियों को 25.80 करोड़ का ऋण पहले वितरित किया जा चुका है। आज 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ ऋण वितरण की व्यवस्था की गई है।
युवाओं के विजन को धरातल पर उतारेंगे
सीएम ने कहा कि आज गोरखपुर व बस्ती के सातों जनपद (गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर) के युवाओं को ऋण वितरित किया गया। सीएम ने कहा कि जब हम यह स्कीम बना रहे थे, तभी आपकी ऊर्जा पर विश्वास था। हमें पता था कि आपके पास विजन है, उसे धरातल पर उतारने के लिए पूंजी की आवश्यकता है। कई नौजवान स्टार्टअप-कारोबार प्रारंभ करना चाहते, लेकिन पूंजी का अभाव होता है। हमने तय किया कि उसकी मजबूरी को मजबूरी नहीं रहने देंगे, बल्कि उसके विजन को धरातल पर उतारेंगे।

हौसला से उड़ान का रास्ता तय करेगा युवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में ऊर्जा है और वे कुछ नया कर सकते हैं। जिन सीएम युवा उद्यमियों को पहले यह सुविधा मिली है, मैंने उनके स्टॉल पर जाकर उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखा है। युवाओं ने रेडिमेड गारमेंट्स, फूड प्रोडक्ट समेत कई कारोबार प्रारंभ किया है। आज काम की कमी नहीं है, बस हौसला चाहिए। हौसला है तो युवा उड़ान का रास्ता तय कर लेगा, सरकार संबल बनने को तैयार है।
मुझे पहले भी युवाओं पर विश्वास था और आज भी है
सीएम ने युवाओं से कहा कि मुझे पहले भी आप पर विश्वास था और आज भी है। किसी ने टेराकोटा तो किसी ने केला और किसी ने इसके रेसे से उत्पाद बनाए हैं। केले से चिप्स, रॉ मटेरियल से अचार, जूस, रेसे से बाल, बैग भी बनाए जा रहे हैं। वेस्ट को वेल्थ में बदलने की यही कला-विजन है। हमें समाज को भी उसी दिशा में लेकर चलना है। सीएम ने कहा कि सर्वाधिक प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट से युक्त काला नमक चावल सिद्धार्थनगर, महराजगंज पैदा होता है। पूर्वी उप्र में ढाई हजार वर्ष से इसका उत्पादन हो रहा है। युवा उद्यमी इसके उत्पादन, पैकेजिंग, एक्सपोर्ट से भी जुड़े हैं। गोरखपुर के टेराकोटा, महराजगंज के कारपेंटर, संतकबीर के बखिरा का पीतल उद्योग भी युवा उद्यमी से जुड़ा है।
यह भी देखें- सामर्थ्य व ऊर्जा से दुनिया को अपना अनुगामी बनाता है भारत
अच्छा कार्य करेंगे तो परिणाम भी अच्छा मिलेगा
मुख्यमंत्री ने मंत्र दिया कि जो भी मेहनत करेगा, उसे ऐसे ही परिणाम प्राप्त होगा। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा, संस्कृति व समृद्धि भी है। कारोबार शुदध नीयत से करें। अच्छा कार्य करेंगे तो अच्छा परिणाम मिलेंगे। जिस नीयत से कार्य करेंगे, परिणाम वैसे ही मिलेगा। बैंक की मूल पूंजी आपको जमा करनी होगी। दस प्रतिशत मार्जिन मनी पहले लगाने की तैयारी कीजिए, फिर सरकार भी 10 प्रतिशत मार्जिन मनी देगी। नियमित किस्त आप चुकाइए, ब्याज सरकार चुकाएगी। कारोबार को बढ़ाना चाहेंगे तो साढ़े सात लाख, फिर दस लाख की लिमिट लेंगे तो आपका कारोबार बढ़ता जाएगा, सरकार हर संबल में आपके साथ खड़ी दिखाई देगी।
मुख्यमंत्री ने दिया पांच लाख का चेक
मुख्यमंत्री ने युवा लाभार्थियों को पांच-पांच लाख का चेक प्रदान किया। चेक प्राप्त करने वालों में गोरखपुर के विष्णु कुमार कश्यप, रत्नाकर मौर्य, खुशबू जायसवाल, रजत कुमार, सोनी मिश्रा, महराजगंज की किरण, नागेश्वर मौर्य, देवरिया के अंकित मिश्र, प्रेम कुमार, कुशीनगर के हरिलाल सैनी, अरमान हुसैन, बस्ती के हर्ष गौतम, अभिषेक कुमार, सिद्धार्थनगर के बृजेश कुमार, संतकबीर नगर के अमृतांश चतुर्वेदी प्रमुख रहे।

मुख्यमंत्री के हाथों मिला ओडीओपी के लाभार्थियों को टूलकिट
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर की द्रौपदी देवी, बबिता मिश्रा, श्वेता सिंह, स्पर्शिका चतुर्वेदी, महराजगंज के आशीष कुमार पटेल, अनुराग द्विवेदी, देवरिया की शालू कुशवाहा, प्रेमलता कुशवाहा, कुशीनगर के सुचित शर्मा, अंगद कुशवाहा, बस्ती के ओंकार शर्मा, अनुराग, सिद्धार्थनगर के अर्जुन चौधरी, संतकबीर नगर की साक्षी पाठक को ओडीओपी का टूलकिट प्रदान किया।
कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सांसद रवि किशन, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, महेंद्र पाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, विमलेश पासवान, सरवन निषाद, अनिल त्रिपाठी, जयमंगल कन्नौजिया, डॉ. असीम कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, उप्र महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, कालीबाड़ी मंदिर के महंत रवींद्र दास जी महराज, आयुक्त व निदेशक उद्योग के. विजयेंद्र पांडियन आदि मौजूद रहे।