GORAKHPUR: चित्रांश समिति, शिवपुर सालिकराम की ओर से बुधवार को 29वें चित्रगुप्त पूजन का भव्य आयोजन किया गया. एसएनएस एकेडमी के प्रांगण में आयोजित पूजनोत्सव और सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार सुबह बड़ी संख्या में लोग एसएनएस एकेडमी के प्रांगण में पहुंचे. कायस्थ कम्यूनिटी के लोगों ने सामूहिक रूप से सादे कागज पर भगवान श्री चित्रगुप्त की आकृति बनाई और कागज पर उनका नाम अंकित कर विश्व कल्याण की कामना करते हुए पूजा अर्चना की. इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश चंद्र श्रीवास्तव, सचिव ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केएम श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भानु प्रकाश श्रीवास्तव ने चित्रगुप्त पूजन के पौराणिक, ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला.
‘चित्रांश ज्योति’ स्मारिका का विमोचन, कलाकारों ने दी महमोहक प्रस्तुति
सुबह चित्रगुप्त पूजन के उपरांत शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष उमेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित, सचिव ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव व समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि महापौर श्री मंगलेश श्रीवास्तव जी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. आयोजन समति ने महापौर को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. आयोजन के दौरान डॉ. महेश कुमार शरण, गौरीशंकर श्रीवास्तव एवं चिकित्सक डॉ. विनय कुमार सिन्हा को चित्रांश परिवार में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया. इस अवसर पर “चित्रांश ज्योति” स्मारिका का विमोचन भी हुआ. वरिष्ठ कलाकार और समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक विवेक श्रीवास्तव और अभिजीत घोषाल के निर्देशन में नाटक “महानरक यात्रा भगवान के द्वारा” का सफल मंचन किया गया.
भारी संख्या में उपस्थिति ने समारोह को भव्यता प्रदान की
इस अवसर पर चित्रांश समिति के संरक्षक गिरीश नारायण श्रीवास्तव, अध्यक्ष उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केएम श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भानु प्रकाश श्रीवास्तव, सचिव ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सक्सेना, संगठन मंत्री पवन कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार विवेक, ज्ञानेन्द्र सक्सेना, संजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार वर्मा, सुदीप वर्मा, संजीत प्रकाश, मंजीत प्रकाश, जगदीश लाल श्रीवास्तव, टीपी श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि सुधीर यादव, लिटिल मिलेनियम के डायरेक्टर अखिलेश यादव, उषा श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, चंदा श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों के भारी संख्या में उपस्थिति ने समारोह को भव्यता प्रदान की. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं अमृता श्रीवास्तव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया.