वारदात गो गोरखपुर पुलिस

पहले नौकरी का वादा, अब पैसे हड़पकर जान की धमकी

Gorakhpur Crime News

Gorakhpur: पूर्वांचल में शिक्षित बेरोजगार युवक लगातार नौकरी के नाम पर ठगे जा रहे हैं. सोमवार को ऐसी ही तीन घटनाएं गोरखपुर पुलिस को रिपोर्ट हुई हैं. तीनों ही मामलों में किसी जानने वाले ने अपनी पहुंच का हवाला देकर नौकरी का वादा किया. ठग ने जो रकम मांगी वह दे दी, लेकिन नौकरी का पता नहीं. जब ठगी को अहसास हुआ तो मिलने लगी जान की धमकी.

Case-1: विश्वविद्यालय में नौकरी के नाम पर ठगे गए चचेरे भाई

पहला मामला रामगढ़ताल थाना क्षेत्र का है. इसमें कज्जाकपुर के रवि प्रताप शुक्ल की तहरीर पर रामगढ़ताल थाने में तथाकथित विश्विद्यालयकर्मी आजाद चौक निवासी उमाशंकर त्रिपाठी उर्फ रिंकू और संजय पांडेय पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. तहरीर में लिखा गया है कि उनका बेटा मिहिर और भतीजा सूर्य नारायण शिक्षित बेरोजगार हैं. एयरपोर्ट के पास रहने वाले एक परिचित संजय पांडेय ने बताया कि उसके करीबी मित्र उमाशंकर त्रिपाठी गोरखपुर विश्वविद्यालय में काम करते हैं. उन्होंने ​कहा कि बेरोजगार बेटे और भतीजे को उमाशंकर त्रिपाठी गोरखपुर विश्वविद्यालय में नौकरी दिलवा देंगे. संजय के कहने पर उन्होंने कई बार में चार लाख रुपये दे दिए. इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी. रुपये वापस मांगने पर अब दोनों जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Case-2: समूह ग में भर्ती के नाम पर हड़पे 6.42 लाख रुपये

दूसरा मामला शाहपुर का है. बिछिया अकोलवा निवासी अभिषेक तिवारी की तहरीर पर उत्तराखंड उधमपुर नगर के ग्राम कीरतपुर रुद्रपुर सिटी निवासी सुधीर मिश्रा, पूनम मिश्रा, अर्जुन छाबड़ा, चंद्रपाल सिंह, इमरान हुसैन, सादाबनाज, राधारानी, हरीश प्रजापति और फैजराज खान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. अभिषेक तिवारी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमे लिखा था कि मेरे पिता के परिचित सुधीर कुमार मिश्रा की पुत्री की शादी में वह जनवरी में उत्तराखंड गए थे. वहां सुधीर कुमार मिश्रा ने उनके पिता से कहा कि उनकी उत्तराखंड शासन में बहुत अच्छी पकड़ है. अगर कहें तो उत्तराखंड में आपके बेटे को समूह ग में नौकरी लगवा दें. अभिषेक तिवारी ने कहा कि पिताजी ने मेरी नौकरी की खातिर 6.42 लाख रुपये सुधीर मिश्रा के कहने पर कई बार में विभिन्न अकाउंट में भेजे. इसके बदले आरोपी ने नियुक्ति पत्र भेजा था. 11 जुलाई को पिता जी उत्तराखंड के डीएम उधमपुर नगर कार्यालय में गए तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है.

Case-3: विदेश भेजने के नाम पर चार लाख की ठगी 

बड़हलगंज के मरकड़ी गांव के राणा प्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बड़हलगंज थाने में गगहा थाना क्षेत्र के रकहट निवासी रंजीत यादव पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. राणा प्रताप ने तहरीर देकर बताया कि उनके भाई को विदेश भेजने के नाम पर रंजीत यादव ने तीन लाख 95 हजार रुपये लिया. इसके बाद भी भाई को विदेश नहीं भेजा. उसके बाद रंजीत यादव से अपने रुपये वापस मांगे. इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन