गोरखपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की आगामी परीक्षाओं के लिए छात्रों के विवरण (डेटा) में सुधार का आज अंतिम अवसर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) में दर्ज जानकारियों जैसे नाम, जन्मतिथि और विषयों में किसी भी तरह के बदलाव के लिए अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस तय समय सीमा के बाद छात्रों को दोबारा सुधार का मौका नहीं मिलेगा। सीबीएसई ने सभी छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे 2025-26 सत्र के लिए तैयार किए गए एलओसी में दर्ज सभी जानकारियों की गहनता से जाँच कर लें और त्रुटि पाए जाने पर जल्द से जल्द सुधार कर लें।
विज्ञापन
सुधार के लिए अंतिम अवसर, दोबारा नहीं मिलेगा मौका
सीबीएसई बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया है कि 25 अक्टूबर के बाद एलओसी डेटा में सुधार के लिए कोई भी विंडो नहीं खोली जाएगी। बोर्ड ने 13 अक्टूबर को डेटा सुधार के लिए विंडो खोली थी। इससे पहले 27 अगस्त और 18 सितंबर को जारी अधिसूचनाओं में भी बोर्ड ने प्रधानाचार्यों को विद्यार्थियों का डेटा सही-सही जमा करने का निर्देश दिया था। सीबीएसई कोआर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने भी इस संबंध में जानकारी दी है कि एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) में सुधार को लेकर बोर्ड ने यह अंतिम अवसर प्रदान किया है। उन्होंने सभी छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन से जल्द से जल्द डेटा सुधारने की अपील की है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
सत्यापन स्लिप के माध्यम से जाँच है आवश्यक
सीबीएसई द्वारा एलओसी जमा करने के बाद छात्रों और अभिभावकों को सत्यापन स्लिप (Verification Slip) उपलब्ध कराई गई थी। इस स्लिप के माध्यम से वे छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि और विषय जैसी प्रमुख जानकारियों की पुष्टि कर सकते हैं। यह सुधार विंडो इन्हीं महत्वपूर्ण जानकारियों में संशोधन करने का अंतिम मौका है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्र का नाम, जन्मतिथि और माता-पिता के नाम पूरे (संक्षिप्त नहीं) लिखे जाएंगे। सभी स्कूलों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर ही आवश्यक सुधार प्रक्रिया को पूरा करें।


