Gorakhpur: कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने सीएसपी संचालक पर विधवा पेंशन के नाम पर 77,400 रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता इशरवती ने बताया कि सीएसपी संचालक गोविन्द कुमार ने उसके खाते से पैसे निकाल लिए और उसे धमकियां दी गईं।
ग्राम पंचायत सरपतहा टोला चालाकीगंज निवासी इशरवती (पत्नी स्वर्गीय रामबदल) ने बताया कि गांव के सीएसपी संचालक गोविन्द कुमार ने विधवा पेंशन बनाने के नाम पर उससे बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाया। इसके बाद धोखे से उसके खाते से 77,400 रुपए निकाल लिए गए।
जब इशरवती बैंक से पैसे निकालने गई, तो उसे पता चला कि गोविन्द कुमार के कोड से पैसे निकाले गए हैं। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो 26 जून, 2024 को गोविन्द उसके घर पहुंचा और उसे गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
इशरवती ने पुलिस को इसकी शिकायत की। पुलिस ने इकरारनामा लिखवाया, जिसमें गोविन्द ने 77,400 रुपए की जगह 53,000 रुपए वापस करने का वादा किया। 28 जून को उसने 25,000 रुपए दिए और शेष 28,000 रुपए अगस्त 2024 तक देने का वादा किया। हालांकि, अब तक शेष राशि नहीं दी गई है।
इशरवती ने बताया कि उसके पति की 13 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह अपनी चार बेटियों के साथ ईट-भट्टे पर मजदूरी करके गुजारा कर रही है। उसने कहा, “मैं अगस्त से थाने और कचहरी के चक्कर लगा रही हूं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई मदद नहीं की।”
गांव के कई लोगों ने बताया कि गोविन्द कुमार ने इसी तरह से कई अन्य लोगों के पैसे भी निकाले हैं। उन्होंने कहा कि गोविन्द का यह धंधा लंबे समय से चल रहा है, लेकिन अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पीड़िता की शिकायत के बाद इकरारनामा लिखवाया गया था, लेकिन अब तक पूरी राशि वापस नहीं की गई है। पुलिस ने गोविन्द कुमार को तलब किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।