Gorakhpur: सिद्धार्थनगर के बढ़नी-तुलसीपुर मार्ग पर चरगहवां सेतु के पास शुक्रवार देर शाम यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. बस से कुचलकर एक दिहाड़ी मजदूर और दो बस सवार सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई. इलाके के लोगों ने घायलों को किसी तरह निकाला. मौके पर डीएम, एसपी, एसडीएम आदि पहुंचे और बचाव कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए.
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत के ग्राम महरकोला (कोटिया) से लोग रिश्तेदारों के साथ मुंडन कराने बस से तुलसीपुर गए थे. वापसी में शाम करीब पौने 6 बजे ढेबरुआ थाना क्षेत्र के चरगहवां नदी के निकट बस अनियंत्रित होकर नीचे खाई में पलट गई. बस की चपेट में एक साइकिल सवार के आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसकी पहचान क्षेत्र के ही खुरहुरिया निवासी मंगनी हरिजन के रूप में हुई. बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही वहां चीख पुकार मच गई.
मौके पर पहुंचे लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए करीब 40 लोगों को बस से निकाला. एक किशोर बस के नीचे अचेत दबा हुआ था. बाद में लोगों ने उसे देखा तो बस को किसी तरह हिलाकर काफी मशक्कत से उसे निकाला और अस्पताल भेजा. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. इसके अलावा गामा नाम के एक और घायल व्यक्ति की लखनऊ इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
इस हादसे में 14 साल के किशोर, एक युवक सहित कुल तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 39 लोग घायल बताए गए हैं, जिसमें 24 की हालत गंभीर है. गंभीर घायलों को शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर भेज दिया गया है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
शहर का पहला ‘सेफ जोन’ बनेगी यह सड़क, जानें क्या होने जा रहा
प्रदूषण से बचा सकते हैं ये आहार !!
पाम पैराडाइज में फ्लैट की ख्वाहिश है तो ये खबर मिस मत करें
136 सेंटरों पर धान की खरीद आज से, मिठाई खिलाकर होगा किसानों का स्वागत
पांच ने छोड़ा मैदान, नौ सीटों पर बचे 90 प्रत्याशी
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.