Go Gorakhpur - UP News

बहराइच: जिले के महराजगंज में रविवार को हुए सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इसके लिए शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी की ओर से 23 मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. अब बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है. इनमें अब्दुल हमीद समेत अन्य शामिल हैं. नोटिस जारी कर सभी से पूर्व में डीएम के आदेश की कॉपी मांगी गई है. जिसमें अनुमति पत्र न मिलने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. एसडीएम महसी अखिलेश सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सभी को भेजे गए नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई की सकती है.

पांच आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजे गये : महाराजगंज हिंसा के गिरफ्तार पांच आरोपितों की शुक्रवार सुबह सीजेएम के आवास पर पेशी हुई. हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज में रविवार को हुए मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान बवाल करने वाले गुरुवार को गिरफ्तार पांच अभियुक्तों सरफराज, मोहम्मद तालीम, अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को शुक्रवार को दीवानी न्यायालय में सीजेएम के यहां पेश करना था. दीवानी न्यायालय में भीड़ एवं सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने सीजेएम प्रतिभा चौधरी से वार्ता कर शहर के पानी टंकी के जज कॉलोनी स्थित आवास पर पेश किया. अदालत ने पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

रामगोपाल के पिता और पत्नी ने असंतोष जताया: महराजगंज हिंसा के दो आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद हिंसा में मौत का शिकार हुए रामगोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ मिश्रा उर्फ पुताई ने पूरा न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि हमें मांग के अनुरूप न्याय नहीं मिल रहा है. दूसरी तरफ रामगोपाल की पत्नी रोली मिश्रा ने पुलिस, एसटीएफ और एसओजी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है.


Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.