
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की कानून-व्यवस्था संभालने और आम जनता को सुरक्षा देने में नाकाम है. कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार के सारे दावे फेल हैं. इस सरकार ने आठ साल में जनता के हित में कोई काम नहीं किया.
उन्होंने कहा कि जनता के बीच भाजपा की साख खत्म हो चुकी है. भाजपा को लेकर जनता में भारी नाराजगी है. मूलभूत समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा सरकार समाज को बांटने और लोगों को गुमराह करने में लगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा पुलिस के द्वारा राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अन्याय, अत्याचार कर रही है. झूठे मुकदमे कराके लोगों को परेशान कर रही है. फर्जी एनकाउण्टर कर डराने का प्रयास कर रही है. सच्चाई यह है कि लोकसभा चुनाव में हार से डरी भाजपा उपचुनाव का सामना नहीं करना चाहती है.