वारदात

गगहा में भीषण बस हादसा: एक की मौत, 26 घायल

जिला अस्पताल में भर्ती श्रद्धालुओं को देखने पहुंचे मेयर डॉ. मंगलेश. उनके साथ हैं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र ठाकुर. Photo: सोशल मीडिया

महाकुंभ से लौट रही बसों की आपस में हो गई टक्कर

Follow us

गगहा में भीषण बस हादसा: एक की मौत, 26 घायल
गगहा में भीषण बस हादसा: एक की मौत, 26 घायल

Gorakhpur: गोरखपुर के गगहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए. यह हादसा महाकुंभ से स्नानार्थियों को लेकर आ रही दो परिवहन निगम की बसों के बीच हुआ.

खड़ी बस को मारी टक्कर: गगहा के मंगल बाजार के पास प्रयागराज से स्नानार्थियों को लेकर आ रही राप्तीनगर डिपो की बस (UP53CP3710) सवारियों को उतार रही थी, तभी पीछे से आ रही गोरखपुर डिपो की अनुबंधित बस (UP58AT2092) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राप्तीनगर डिपो की बस डिवाइडर पर चढ़ गई.

जेसीबी से निकाले गए घायल: हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला. इसके लिए जेसीबी की मदद भी ली गई. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से 17 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

हादसे में एक की मौत: इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की सूचना मिलते ही एसपी साउथ जितेंद्र तोमर और उपजिलाधिकारी केशरीनंदन तिवारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की. प्रशासन ने दूसरी बसों की व्यवस्था कर बाकी स्नानार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया.

उधर, मेयर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने गोरखपुर ज़िला अस्पताल में भर्ती श्रद्धालुओं से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना. इस दौरान उनके साथ प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन