अपडेट

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला

बीआरडी मेडिकल कॉलेज
गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में 32 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अबीशो डीजे का शव उनके हॉस्टल के कमरे में मिला। सिरिंज और दवा की शीशियां मिलने से ओवरडोज का संदेह। पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।

गोरखपुर: गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत 32 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अबीशो डीजे का शव उनके हॉस्टल के कमरा नंबर 25 में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। कमरे से सिरिंज और वेक्यूरोनियम ब्रोमाइड दवा की शीशियां मिलने से शुरुआती जांच में ओवरडोज से मौत का संदेह जताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

शुक्रवार सुबह जब डॉ. अबीशो मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचे तो स्टाफ ने उन्हें फोन किया। कोई जवाब न मिलने पर स्टाफ हॉस्टल पहुंचा। कमरा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो रोशनदान पर लगा कांच तोड़कर अंदर देखा गया। डॉ. अबीशो बेड पर बेसुध पड़े थे। स्टाफ ने तुरंत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। अंदर पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टर की मौत हो चुकी थी।

डॉ. अबीशो डीजे केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले थे और एनेस्थीसिया विभाग में जूनियर रेजिडेंट (जेआर-3) के पद पर कार्यरत थे। उनकी शादी एक साल पहले ही हुई थी और उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं और गर्भवती हैं। अगले महीने ही उनकी डिलीवरी होनी थी। पत्नी और परिवार केरल में रहते हैं। एनेस्थीसिया विभाग के हेड डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि डॉ. अबीशो के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और उनके रात तक गोरखपुर पहुंचने की उम्मीद है। परिवार के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जा सकेगा।

पुलिस ने घटनास्थल से सिरिंज और वेक्यूरोनियम ब्रोमाइड दवा की शीशियां बरामद की हैं। यह वही दवा है जिसका इस्तेमाल वेंटिलेटर पर मरीज को रखने के बाद न्यूरो मस्कुलर ब्लॉक करने के लिए किया जाता है और यह इंजेक्शन लगाने के 3 मिनट के अंदर मौत का कारण बन सकता है। शुरुआती तौर पर इसे ओवरडोज का मामला माना जा रहा है। हालांकि, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है और कमरे को सील कर दिया गया है। हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है।

BRD मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल वार्डन डॉ. सुरेंद्र कुमार ने गुलहरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, डॉ. अबीशो पीजी की पढ़ाई कर रहे थे और सितंबर में होने वाली अपनी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। गुरुवार रात को वह करीब 11 बजे हॉस्टल के ही दो दोस्तों के साथ अपने कमरे में पढ़ाई कर रहे थे। खाना खाने के बाद तीनों दोस्त रात 2 बजे तक साथ पढ़ाई करते रहे। उनके दोस्तों ने बताया कि तब तक सब कुछ सामान्य लग रहा था और डॉ. अबीशो किसी तरह के तनाव में नहीं दिख रहे थे। उनकी मौत की खबर सुनकर उनके दोस्त भी सदमे में हैं और रोते हुए देखे गए।

पुलिस ने हॉस्टल में डॉ. अबीशो को जानने वाले सभी लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जांच में सामने आया है कि डॉ. अबीशो पिछले दो दिनों से लगातार अपने घर पर ई-मेल भेज रहे थे। इन ई-मेल में क्या लिखा था, यह जानने के लिए उनके लैपटॉप की फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल, यह सुसाइड है या कोई सोचा समझा कत्ल, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगा।

#Gorakhpur #BRDMedicalCollege #Suicide #DoctorSuicide

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…