Gorakhpur: फातिमा अस्पताल में मंगलवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया. इस वर्ष का थीम बच्चों, अपनी आंखों से प्यार करो रहा. कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और मरीज बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. अस्पताल के निदेशक फादर डॉ. संतोष सेबास्टियन ने अस्पताल के संरक्षक बिशप मैथ्यू नेल्लिकुन्नेल सीएसटी, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन व्यक्तियों के प्रति जागरूकता फैलाना हम सबकी जिम्मेदारी है. विशेष अतिथि डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि आंखें भगवान का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफा हैं. उन्होंने फातिमा अस्पताल द्वारा शुरू किए गए ब्लाइंड वाक इनिशिएटिव की सराहना की.
बिशप मैथ्यू नेल्लिकुन्नेल सीएसटी ने बच्चों की आंखों की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि असंतुलित आहार और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का अधिक इस्तेमाल बच्चों की आंखों के लिए हानिकारक है. उन्होंने बच्चों को पौष्टिक आहार देने और स्क्रीन टाइम कम करने पर जोर दिया. डॉ. गौरव ग्रोवर ने नेत्र स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि हम अंधत्व के समय यह अनुभव कर सकते हैं कि यदि हमें 5 मिनट के लिए भी आपनी आंखें बंद करके कोई कार्य करना हो तो कितनी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस अनुभव से हमें भगवान द्वारा दिए गए सभी वरदानों के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए. कार्यक्रम में अस्पताल के एसोसिएट निदेशक फादर शिजी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विनय सिन्हा, सिस्टर जेयस, डॉ. अंजुम जैन विभागाध्यक्ष, डॉ. नीलिमा जैन, डॉ. शौर्य वर्मा, फादर फ्रांसिस, पीजीएसएस, अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक, डाक्टर्स, स्टाफ, मरीज बन्धु एवं उनके साथी आदि उपस्थित रहे.