Skip to content
प्रशासन

यूपी में अब भू-माफिया की शिकायतों में हीलाहवाली नहीं कर पाएंगे लेखपाल, राजस्व निरीक्षक

गो गोरखपुर न्यूज़

अब सीधे एसडीएम के लॉगिन पर जाएंगी शिकायतें, कार्रवाई में आएगी तेजी

Follow us

यूपी में अब भू-माफिया की शिकायतों में हीलाहवाली नहीं कर पाएंगे लेखपाल, राजस्व निरीक्षक
यूपी में अब भू-माफिया की शिकायतों में हीलाहवाली नहीं कर पाएंगे लेखपाल, राजस्व निरीक्षक

गोरखपुर: भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राजस्व परिषद ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस नए बदलाव के अनुसार, अब एंटी भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली शिकायतें सीधे संबंधित उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के लॉगिन पर पहुंचेंगी। पहले यह शिकायतें लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों के माध्यम से होकर जाती थीं, जिससे कार्रवाई में विलंब होने की संभावना रहती थी। नई व्यवस्था में शिकायत सीधे मिलने पर भी उसे पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है।

राजस्व परिषद द्वारा एंटी भू-माफिया कार्रवाई और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया में किए गए इस परिवर्तन की जानकारी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के राजस्व अधिकारियों को दी गई। इस दौरान अधिकारियों को एंटी भू-माफिया पोर्टल की आठ विभिन्न श्रेणियों के बारे में भी बताया गया, जिनमें शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं।

ये आठ श्रेणियां इस प्रकार हैं: शासकीय या सार्वजनिक उपक्रम की भूमि पर कब्जे संबंधी शिकायतें, चकरोड पर अतिक्रमण, तालाब पर अवैध कब्जा, खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण, चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा, निजी आवासीय भूमि पर अवैध कब्जा, फर्जी बैनामों के आधार पर नामांतरण संबंधी शिकायतें, कृषि भूमि के पट्टे की भूमियों पर कब्जे संबंधी शिकायतें, आबादी क्षेत्र में पानी निकास संबंधी समस्याएँ, सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर अन्य भूमिधर व सहखातेदारों से संबंधित शिकायतें, और इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार की भूमि संबंधी शिकायतें भी दर्ज की जा सकती हैं।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता, संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के साथ-साथ अन्य तहसीलों के एसडीएम भी उपस्थित रहे। राजस्व परिषद का यह कदम भू-माफियाओं के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन