बस्ती

सवा करोड़ का सोना लेकर किसे देने जा रहा था युवक, ट्रेन में पकड़ा गया

बस्ती न्यूज़

Follow us

सवा करोड़ का सोना लेकर किसे देने जा रहा था युवक, ट्रेन में पकड़ा गया
सवा करोड़ का सोना लेकर किसे देने जा रहा था युवक, ट्रेन में पकड़ा गया

Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लोकमान्य तिलक (एलटीटी) एक्सप्रेस से सवा करोड़ रुपये का अवैध सोना बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो लखनऊ से गोरखपुर सोना ले जा रहा था।

सोमवार की सुबह, जीआरपी बस्ती की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एलटीटी एक्सप्रेस की बोगी में यात्रियों की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान, पुलिस को एक संदिग्ध युवक मिला, जिसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम लालू महीश बताया, जो पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सुखचन्द्रपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस ने जब लालू महीश की तलाशी ली, तो उसके पास से सात पैकेटों में 1573.63 ग्राम सोने के आभूषण मिले। बरामद सोने की कीमत लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है। इतनी भारी मात्रा में सोना बरामद होने से पुलिस भी हैरान रह गई।

पुलिस ने जब लालू महीश से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि यह सोना उसे लखनऊ के सराय माली खां निवासी जुयेब खान ने दिया था। जुयेब ने उसे यह सोना गोरखपुर पहुंचाने का काम सौंपा था। लालू को यह नहीं बताया गया था कि गोरखपुर में सोना किसे देना है। उसे बताया गया था कि गोरखपुर पहुंचने के बाद जुयेब उसे बताएगा कि सोना किसे सौंपना है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी के साथ-साथ आयकर विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इस सोने का असली मालिक कौन है। पुलिस लखनऊ और गोरखपुर में भी छापेमारी कर रही है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

पुलिस के अनुसार, लालू महीश ने सोने को कपड़ों में छिपाकर रखा था, ताकि किसी को शक न हो। वह लंबे समय से इस तरह की तस्करी में शामिल रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या लालू पहले भी इस तरह से सोना ले जा चुका है।

इस घटना ने रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में सोना लेकर एक तस्कर का ट्रेन में सफर करना सुरक्षा में बड़ी चूक है। पुलिस अब रेलवे के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की योजना बना रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

बस्ती रेलवे स्टेशन पर पहले भी कई बार तस्कर पकड़े जा चुके हैं। यह इलाका नेपाल की सीमा से सटा हुआ है, इसलिए यहां से तस्करी की आशंका हमेशा बनी रहती है।

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन