बस्ती

बस्ती में जमीन विवाद खूनी: 14 साल की ‘परी’ की चाकू घोंपकर हत्या, तीन घायल

बस्ती न्यूज़
बस्ती के जीतीपुर गांव में जमीन विवाद में 14 वर्षीय किशोरी की चाकू मारकर हत्या, तीन घायल। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर सड़क जाम की।

बस्ती: ज़मीन के एक पुराने विवाद ने बस्ती जनपद में खूनी रूप ले लिया। पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव में रविवार को ज़मीन पर कब्ज़ेदारी को लेकर मनबढ़ों ने 14 वर्षीय किशोरी ऋद्धि श्रीवास्तव उर्फ परी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस वारदात में तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल सीएचसी हरैया ले जाया गया, जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बस्ती में जमीन विवाद खूनी: 14 साल की 'परी' की चाकू घोंपकर हत्या, तीन घायल
ऋद्धि

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों के साथ गांव के सामने परसा-परशुरामपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

महीनों से चल रहा था जमीन का विवाद

जानकारी के अनुसार, पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर में कुछ महीनों से अतुल श्रीवास्तव और रामकरन वर्मा के बीच ज़मीन का विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए 14 जून को थाना समाधान दिवस में पैकोलिया पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने ज़मीन का सीमांकन किया था। सीमांकन के बाद ज़मीन का हकदार अतुल श्रीवास्तव को बताया गया था।

मिट्टी डालने से रोका, फिर हुआ हमला

मृतका के परिजनों का आरोप है कि रविवार दोपहर जब ज़मीन पर मिट्टी लदी ट्राली आई, तो अमरनाथ वर्मा ने ट्राली वाले को वहाँ मिट्टी गिराने से रोक दिया। इस बात की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुँची और मिट्टी लदी ट्राली को लौटा दिया गया।

परिजनों का आरोप है कि इसी बात से गुस्साए अमरनाथ वर्मा और दूधनाथ वर्मा ने साजिश करके अपने परिवार और साथियों के साथ मिलकर दोपहर 3 बजे अतुल श्रीवास्तव के परिवार पर हमला कर दिया और उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान श्रिद्धी श्रीवास्तव उर्फ परी को चाकू घोंप दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।



Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…