We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

अयोध्या

अयोध्या: 25 साल की युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

अपराध समाचार
अयोध्या में 25 वर्षीय सौम्या शुक्ला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. शव के पास से मिले सुसाइड नोट में 'अच्छी बेटी न बन पाने' का जिक्र है. पुलिस लोन कंपनी से जुड़े एंगल की जांच कर रही है.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक 25 वर्षीय युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार को लखनऊ-अयोध्या रूट पर सोहावल स्टेशन से लगभग 500 मीटर दूर हुई। युवती का शव ट्रैक से थोड़ी दूर पर पड़ा मिला। शव के पास से एक आईफोन और एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में युवती ने खुद को ‘खराब बेटी और बहन’ बताते हुए माफी मांगी है।

पुलिस ने घटनास्थल पर मिले आईफोन पर आ रही कॉल की मदद से युवती की पहचान की। रौनाही थाने के सब-इंस्पेक्टर बृजेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि युवती का नाम सौम्या शुक्ला था। वह देवकाली इलाके के चेला छावनी लालबाग की रहने वाली थी। सुसाइड नोट में उसने लिखा है, “मैं बार-बार गलती कर रही थी। न अच्छी बेटी बन पाई न बहन। मुझे माफ करना।” पुलिस को आशंका है कि किसी निजी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सौम्या ने किसी निजी कंपनी से लोन लिया हुआ था। घटनास्थल पर उसके आईफोन पर लगातार उसी लोन कंपनी की कॉल आ रही थी। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि सौम्या घर से 30 किलोमीटर दूर सोहावल स्टेशन तक कैसे पहुंची।

सौम्या शुक्ला के पिता राम जनम शुक्ला, जो फैजाबाद जीआईसी में रिटायर्ड टीचर थे, का 2023 में निधन हो गया था। उनके दो बच्चे थे – बड़ी बेटी सौम्या और बेटा सर्वेश शुक्ला, जो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है। सौम्या की मौत के बाद से परिवार सदमे में है।

एसआई बृजेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि जिस जगह पर सौम्या का शव मिला, वहां पिछले पांच महीनों में यह चौथी मौत है। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान दे रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।

घटना का सारांश

  • मृतक का नाम: सौम्या शुक्ला
  • निवासी: देवकाली, अयोध्या
  • उम्र: 25 साल
  • घटनास्थल: सोहावल स्टेशन से 500 मीटर दूर (लखनऊ-अयोध्या रूट)
  • बरामद सामान: आईफोन, सुसाइड नोट
  • सुसाइड नोट की पंक्ति: “मैं बार-बार गलती कर रही थी। न अच्छी बेटी बन पाई न बहन। मुझे माफ करना।”
  • पारिवारिक स्थिति: पिता की मृत्यु हो चुकी है. मां और भाई के साथ रहती थी.
  • पुलिस की शुरुआती जांच: लोन कंपनी से कॉल, व्यक्तिगत परेशानी का अंदेशा।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो यूपी न्यूज़
अयोध्या यूपी

अयोध्या में 55 घाटों पर जलेंगे 25 लाख दीये, सातवीं बार बनेगा रिकॉर्ड

Ayodhya diwali celebration: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में रामनगरी में छोटी दीपावली
गो यूपी न्यूज़
यूपी अयोध्या

अच्छी पहल: घर बैठे रामलला की पांचों आरती में शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु

Ayodhya Ramlalla Aarti Live Broadcast : श्रद्धालु जल्द ही घर बैठे रामलला की पांचों आरती के साक्षी बन सकेंगे. अयोध्या
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…