खेल समाचार

किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप: SISA स्पोर्ट्स अकादमी की दो बेटियों ने मेरठ में लहराया परचम

किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप: SISA स्पोर्ट्स अकादमी की दो बेटियों ने मेरठ में लहराया परचम

गोरखपुर: भारत सरकार की महत्वकांक्षी अस्मिता खेलो इंडिया स्टेट चैंपियनशिप में गोरखपुर की SISA स्पोर्ट्स अकादमी की दो लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोनल लेवल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। सीनियर वर्ग में रिंका सिंह ने स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) और जूनियर वर्ग में वृंदा पांडेय ने रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन अब आगामी जोनल लेवल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जिसका आयोजन 14 जनवरी से जम्मू कश्मीर में होगा। इस चैंपियनशिप में देश के सात राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।

विज्ञापन

चयन ट्रायल में दोनों खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

SISA स्पोर्ट्स अकादमी की इन दो होनहार खिलाड़ियों ने मेरठ में आयोजित हुए स्टेट लेवल अस्मिता खेलो इंडिया सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लिया था। गोरखपुर टीम के कोच और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सनी सिंह ने बताया कि रिंका सिंह ने सीनियर वर्ग की -65 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया, जबकि वृंदा पांडेय ने जूनियर वर्ग की -65 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और समर्पण के दम पर यह सफलता पाई है।

SISA अकादमी के फाउंडर ने दी शुभकामनाएं

SISA स्पोर्ट्स अकादमी के फाउंडर और गोरखपुर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित बाथवाल ने रिंका और वृंदा की इस शानदार सफलता पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपनी बेटियों पर गर्व है, जिन्होंने अपनी मेहनत से गोरखपुर का नाम रोशन किया है। श्री बाथवाल ने आगे कहा कि अकादमी दोनों खिलाड़ियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रहेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रिंका और वृंदा अपनी प्रतिभा के बल पर शहर का नाम रोशन करेंगी और देश के लिए पदक जीतने में सफल होंगी। आगामी किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में शहर को इन खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदें हैं।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक