एम्स गोरखपुर ने नाइट शेल्टर शुल्क ₹75 से घटाकर ₹30 किया। दूरदराज से आए मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत, 140 बिस्तरों की सुविधा।
गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर ने मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए अपने नाइट शेल्टर (रैन बसेरा) का शुल्क ₹75 से घटाकर मात्र ₹30 प्रति रात्रि कर दिया है। यह निर्णय उन हजारों मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो इलाज के दौरान किफायती आवास व्यवस्था की तलाश में रहते हैं।
Read ….गोरखनाथ मंदिर हमला: आतंकी को विदेशों से मिला था 67 लाख का फंड, PayPal से हुआ था बड़ा लेनदेन
एम्स गोरखपुर, जो पूर्वांचल, बिहार और नेपाल तक के क्षेत्रों से आने वाले हजारों मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करता है, के लिए यह सुविधा अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में इस नाइट शेल्टर में कुल 140 बिस्तरों की क्षमता है। यहाँ रुकने वाले लोगों को बिस्तर, कंबल, स्वच्छ पेयजल, साफ शौचालय और सुरक्षा के लिए गार्ड जैसी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं।
एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने इस शुल्क कटौती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एम्स का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा, “इसी दिशा में यह शुल्क कटौती की गई है ताकि मरीजों और उनके परिजनों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम से कम हो सके और वे बिना किसी अतिरिक्त चिंता के अपना इलाज करा सकें।”
#AIIMSGorakhpur #NightShelter #HealthCare #Gorakhpur