गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS गोरखपुर सहयोगी स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रम) के शैक्षणिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है। आज, सोमवार 13 अक्टूबर 2025 को, संस्थान में सहयोगी स्वास्थ्य विज्ञान (Allied Health Sciences) के चार नए स्नातक पाठ्यक्रमों का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया। यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो पैरामेडिकल क्षेत्र में एक सफल करियर बनाना चाहते हैं और देश की स्वास्थ्य सेवा में योगदान देने को उत्सुक हैं।
विज्ञापन
चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों की हुई शुरुआत
इस अवसर पर संस्थान में चार नए स्नातक पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है। ये पाठ्यक्रम हैं— बी.एससी. मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (MLT), बी.एससी. मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी (MRIT), बी.एससी. ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (OTT) तथा बी.एससी. ऑप्टोमेट्री (OPT)। ये सभी पाठ्यक्रम AIIMS गोरखपुर में सहयोगी स्वास्थ्य विज्ञान शिक्षा की शुरुआत को चिह्नित करते हैं। प्रत्येक पाठ्यक्रम की अवधि कुल चार वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें तीन वर्ष का गहन शैक्षणिक प्रशिक्षण और उसके बाद एक वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल है।
प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 28 विद्यार्थी हुए चयनित
इन नए AIIMS गोरखपुर सहयोगी स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए देशभर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कुल 28 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिन्होंने इन नए बैचों में प्रवेश लिया है। यह संख्या इन पाठ्यक्रमों के प्रति छात्रों के बढ़ते रुझान और उनकी गुणवत्ता को दर्शाती है।
मरीजों की सेवा में संवेदनशील बनने की प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) विभा दत्ता ने सभी नए विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक सफर के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अध्ययन में उत्कृष्टता हासिल करें और साथ ही मरीजों की सेवा करते समय एक संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाएँ। उन्होंने AIIMS गोरखपुर में पैरामेडिकल शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया। सहयोगी स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रमों के समग्र प्रभारी, बायोकैमिस्ट्री विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र द्विवेदी ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित किया।
संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ
इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्थान के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने नए विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डीन (एकैडमिक्स) डॉ. महिमा मित्तल, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) प्रो. (डॉ.) शिखा सेठ, डीन (रिसर्च) डॉ. आनंद मोहन दीक्षित, तथा मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट डॉ. अजय भारती शामिल थे। इन सभी अधिकारियों ने इस नई शैक्षणिक पहल की सफलता की कामना की।