खेल समाचार

आदित्या क्वार्टर फाइनल में! डेफ ओलिंपिक-2025 में गोरखपुर की बेटी से आज ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी की टक्कर

आदित्या क्वार्टर फाइनल में! डेफ ओलिंपिक-2025 में गोरखपुर की बेटी से आज ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी की टक्कर

गोरखपुर: टोक्यो, जापान में चल रहे डेफ ओलिंपिक-2025 में गोरखपुर की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 15 से 26 नवंबर तक हो रहे इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में आदित्या भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और अपने दमदार खेल से जनपद का नाम रोशन कर रही हैं।

ग्रुप स्टेज में लगातार जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

16 नवंबर से शुरू हुए ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में आदित्या यादव ने अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने अपनी बेहतरीन फिटनेस और दमदार शाट्स का प्रदर्शन करते हुए सभी विरोधियों को मात दी। आदित्या ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की और एक शानदार अंदाज में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जिससे डेफ ओलिंपिक 2025 में उनके मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

आज होगा ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी से कड़ा मुकाबला

आदित्या यादव क्वार्टर फाइनल में 20 नवंबर (आज) को अपनी चुनौती पेश करेंगी। इस अहम मुकाबले में उनका सामना ऑस्ट्रिया की खिलाड़ी से होगा। गोरखपुर बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या के इस प्रदर्शन से उनके परिजन और पूरे शहर के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। सभी उनकी जीत के लिए लगातार कामना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि वह सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्का करेंगी।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक