गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के वार्षिक कला, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महोत्सव ‘अभ्युदय 2025’ के टीज़र का अनावरण मंगलवार को विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में किया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महोत्सव की तिथियों की भी घोषणा की गई।
टीज़र में दिखी महोत्सव की भव्यता
अभ्युदय 2025 के टीज़र और विषयवस्तु ‘ऐन एनिग्मेटिक एसेंबल’ का अनावरण किया गया। यह थीम सृजनात्मकता, विद्वत्ता और कलात्मक अभिव्यक्ति के संगम को दर्शाती है। टीज़र में महोत्सव के आठवें संस्करण की भव्यता की झलक दिखाई गई। ‘ऐन एनिग्मेटिक एसेंबल’ की संकल्पना अभ्युदय की विविधता को आधुनिकता और परंपराओं के सामंजस्य के साथ दर्शाती है।
अतिथियों ने व्यक्त कीं शुभकामनाएँ
छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी. के. पाण्डेय ने छात्र जीवन में संस्कृति और कला के महत्व को रेखांकित करते हुए अभ्युदय 2025 के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। कुलसचिव श्री चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी ने भी अभ्युदय की सफलता के लिए अपनी शुभेच्छाएँ प्रकट करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का आरंभ
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती और महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय कुलगीत का सामूहिक गायन हुआ। छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी. के. पाण्डेय ने कुलपति को पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया।
अतिथियों का स्वागत
कला एवं साहित्यिक उप परिषद के संकाय प्रभारी डॉ. अभिजित मिश्र ने विशिष्ट अतिथि, आई.आई.टी.एम., ग्वालियर के प्रो. के. बी. आर्य को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कुलसचिव श्री चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी का स्वागत छात्र क्रियाकलाप परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. हरीश चंद्रा द्वारा पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिह्न भेंट कर किया गया।
आभार प्रदर्शन और स्मृति चलचित्र
सांस्कृतिक उप परिषद के सचिव श्री आर्यन सिंह ने गणमान्य अतिथियों, विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद अभ्युदय 2024 के स्मृति चलचित्र का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पिछले संस्करण की उपलब्धियों और उल्लासपूर्ण क्षणों को दिखाया गया।
- खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी! गोरखपुर में यहां बनेगा 30,000 दर्शक क्षमता वाला भव्य इंटरनेशनल स्टेडियम
- रामगढ़ताल की लहरों के बीच होगा बैंबू रेस्टोरेंट, एक छोटा टापू भी होगा तैयार
- गोरखपुर नगर निगम में अब हर काम आनलाइन, आफिस दौड़ने की झंझट खत्म
- बुढ़िया माई मंदिर पर बनेगा झूला पुल, सीएम योगी ने नवरात्र में दिया बड़ा तोहफा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
- पैडलेगंज से मोहद्दीपुर रिंग रोड की बदलेगी रंगत, जीडीए खर्च करेगा 2.57 करोड़, अक्टूबर में शिलान्यास
- खुशखबरी: गोरखपुर में GDA के 120 नए फ्लैटों का पंजीकरण सोमवार से, जानिए पूरी प्रक्रिया और कीमतें








