गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के वार्षिक कला, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महोत्सव ‘अभ्युदय 2025’ के टीज़र का अनावरण मंगलवार को विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में किया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महोत्सव की तिथियों की भी घोषणा की गई।
टीज़र में दिखी महोत्सव की भव्यता
अभ्युदय 2025 के टीज़र और विषयवस्तु ‘ऐन एनिग्मेटिक एसेंबल’ का अनावरण किया गया। यह थीम सृजनात्मकता, विद्वत्ता और कलात्मक अभिव्यक्ति के संगम को दर्शाती है। टीज़र में महोत्सव के आठवें संस्करण की भव्यता की झलक दिखाई गई। ‘ऐन एनिग्मेटिक एसेंबल’ की संकल्पना अभ्युदय की विविधता को आधुनिकता और परंपराओं के सामंजस्य के साथ दर्शाती है।
अतिथियों ने व्यक्त कीं शुभकामनाएँ
छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी. के. पाण्डेय ने छात्र जीवन में संस्कृति और कला के महत्व को रेखांकित करते हुए अभ्युदय 2025 के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। कुलसचिव श्री चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी ने भी अभ्युदय की सफलता के लिए अपनी शुभेच्छाएँ प्रकट करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का आरंभ
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती और महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय कुलगीत का सामूहिक गायन हुआ। छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी. के. पाण्डेय ने कुलपति को पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया।
अतिथियों का स्वागत
कला एवं साहित्यिक उप परिषद के संकाय प्रभारी डॉ. अभिजित मिश्र ने विशिष्ट अतिथि, आई.आई.टी.एम., ग्वालियर के प्रो. के. बी. आर्य को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कुलसचिव श्री चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी का स्वागत छात्र क्रियाकलाप परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. हरीश चंद्रा द्वारा पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिह्न भेंट कर किया गया।
आभार प्रदर्शन और स्मृति चलचित्र
सांस्कृतिक उप परिषद के सचिव श्री आर्यन सिंह ने गणमान्य अतिथियों, विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद अभ्युदय 2024 के स्मृति चलचित्र का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पिछले संस्करण की उपलब्धियों और उल्लासपूर्ण क्षणों को दिखाया गया।
- सहजनवा में NH-27 पर सुधरेगी यातायात की व्यवस्था, सांसद रवि किशन की पहल पर केंद्र ने शुरू की कार्रवाई
- गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे अब कुशीनगर तक, सिलीगुड़ी से सीधे जुड़ेगा हरियाणा
- योगी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट: गोरखपुर और लखनऊ समेत इन शहरों में आएंगी नई आवासीय योजनाएं
- गोरखपुर में घर: प्राइवेट टाउनशिप में EWS-LIG को 10% आरक्षण, ओमेक्स-ऐश्प्रा ला रहे बड़े प्रोजेक्ट
- अब ‘सेल्फी पॉइंट’ से चमकेगा सीएम सिटी, नगर निगम ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, जानिए कहां बन रहे हैं ये प्वाइंट
- पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे योजना: कैंपियरगंज के इन गांवों में भूमि चिह्नांकन का काम शुरू