Go Gorakhpur: गोरखपुर में डेंगू लगातार अपना पांव पसार रहा है. शुक्रवार को हुई जांच में डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं. सभी नगर निगम क्षेत्र के रहने वाले हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गई है. इनमें से तीन मरीज भर्ती हैं जबकि, अन्य मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है. गौरतलब है कि शहर के दो मोहल्लों, शेषपुर और गीता प्रेस इलाके में डेंगू के ज्यादा मरीज मिले हैं. शेषपुर, गीता प्रेस में सघन अभियान चलाया गया है. इन इलाकों में सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव किया गया है. एक सप्ताह बाद फिर इन इलाकों में जांच कराई जाएगी. दोबारा एंटी लार्वा मिलते हैं, तो आर्थिक दंड लगाया जाएगा.
जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने मीडिया को बताया कि डेंगू के नए पीड़ितों में चार महिलाएं और एक किशोरी शामिल है. इनमें मियां बाजार की 40 वर्षीय महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी. एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके अलावा चरगांवा के रजही में 23 वर्षीय युवती, जगन्नाथपुर की 49 वर्षीय महिला, शेषपुर की 50 वर्षीय महिला और बरगदवा की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी डेंगू पीड़ित मिली है. सभी को बुखार के साथ डेंगू के लक्षण थे. सभी ने किट से जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई. इसके बाद पुष्टि के लिए सभी की एलाइजा जांच कराई गयी और डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव है. मरीजों के घरों के आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव करते हुए निर्देश दिया गया है कि साफ पानी जमा न होने दें. साफ पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं. जिला मलेरिया विभाग की ओर से अब तक 50 से अधिक मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है. साथ ही 800 से अधिक स्थानों पर सोर्स रिडक्शन भी किया गया है.