एम्स गोरखपुर

9-14 की उम्र में लड़कियों को लगवाना चाहिए सर्वाइकल कैंसर का टीका

9-14 की उम्र में लड़कियों को लगवाना चाहिए सर्वाइकल कैंसर का टीका

Follow us

9-14 की उम्र में लड़कियों को लगवाना चाहिए सर्वाइकल कैंसर का टीका
9-14 की उम्र में लड़कियों को लगवाना चाहिए सर्वाइकल कैंसर का टीका

Gorakhpur: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर ने सरदारनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में शुक्रवार को महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में एनीमिया और सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई और महिलाओं को इनसे बचाव के उपाय बताए गए.

शिविर में एम्स गोरखपुर के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा सेठ और सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रीति प्रियदर्शिनी ने महिलाओं को एनीमिया के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की समस्या आम है, लेकिन इसे उचित आहार और पोषण से दूर किया जा सकता है.

शिविर में सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. डॉक्टरों ने बताया कि 9-14 वर्ष की आयु की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगवाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस बीमारी से बचा जा सके. शिविर में कई महिलाओं ने मुफ्त सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग का लाभ भी उठाया.

एम्स गोरखपुर की निदेशक डॉ. विभा दत्ता ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि एम्स गोरखपुर आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा.

प्रिया श्रीवास्तव

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन