Follow us
कैंपियरगंज तहसील में एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई, 37 हजार 500 रुपये घूस लेते पेशकार अरविंद कुमार श्रीवास्तव को किया गिरफ्तार
Gorakhpur: कैंपियरगंज तहसील में बृहस्पतिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन टीम ने तहसीलदार के पेशकार अरविंद कुमार श्रीवास्तव को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पेशकार अरविंद कुमार श्रीवास्तव देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली इलाके के रहने वाले हैं. उन्हें पीपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया.
जमीन के पैमाइश के लिए मांगी थी घूस
पीपीगंज थाने के गंगापार गांव निवासी सुभाष सिंह ने जमीन के पैमाइश के लिए धारा 24 के तहत आवेदन किया था. पेशकार अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने पैमाइश का आदेश कराने के लिए सुभाष सिंह से मोटी रकम की मांग की थी.
एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
सुभाष सिंह ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो पेशकार ने आदेश नहीं किया. परेशान होकर सुभाष सिंह ने गोरखपुर एंटी करप्शन एसपी से शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार को टीम सुभाष सिंह के साथ कैंपियरगंज तहसील पहुंची.
सुभाष सिंह ने जैसे ही 37 हजार 500 रुपये पेशकार को दिए, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन टीम पेशकार अरविंद को गिरफ्तार करके पीपीगंज थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया. इसके बाद आरोपी पेशकार को पुलिस के हवाले कर दिया गया.