इवेंट गैलरी

देश और समाज को नारी शक्ति की विशेष आवश्यकता: डॉ. प्रतिभा गुप्ता

महिला सर्वोदय मंडल गोरखपुर

महिला सर्वोदय मंडल गोरखपुर का 65वां पद ग्रहण समारोह संपन्न

Follow us

देश और समाज को नारी शक्ति की विशेष आवश्यकता: डॉ. प्रतिभा गुप्ता
देश और समाज को नारी शक्ति की विशेष आवश्यकता: डॉ. प्रतिभा गुप्ता

Gorakhpur: शहर के सबसे पुराने महिला संगठन महिला सर्वोदय मंडल गोरखपुर का 65वां पद ग्रहण समारोह नेपाल लॉज गोरखपुर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में गोरखपुर की पूर्व महापौर अंजू चौधरी ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई.

नई कार्यकारिणी का गठन
समारोह में पूर्वी नारायण पांडे ने अध्यक्ष, डॉक्टर दिशा चौधरी और नीलम श्याम ने उपाध्यक्ष, आरती श्रीवास्तव ने सचिव, प्रतिभा सिंह ने सह सचिव, डॉक्टर मीता अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष और कीर्ति चोपड़ा ने मीडिया प्रभारी का पदभार ग्रहण किया.

नारी शक्ति के महत्व पर ज़ोर
मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज देश और समाज को नारी शक्ति की विशेष आवश्यकता है. उन्होंने बेटियों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास पर ज़ोर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्ष पूर्व महापौर अंजू चौधरी ने कहा कि एक सशक्त और विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब समाज का सर्वांगीण विकास होगा.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने जताया आभार
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्वी नारायण पांडे ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसे निभाने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगी. कार्यक्रम में पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडे, बिमला दास, रीता मेहरोत्रा, सावित्री दास, उषा कुमार, वीथिका माथुर आदि ने भी अपने विचार रखे. संचालन और आभार प्रदर्शन अनीता श्रीवास्तव ने किया.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन